ढाका कैफे पर हमले के मामले में आज आएगा अदालत का फैसला, एक भारतीय समेत 20 की गई थी जान
इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के आतंकियों ने ढाका में साल 2016 एक जुलाई को भयावह आतंकी हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में एक भारतीय लड़की समेत 20 लोगों की मौत हो गयी थी.
नई दिल्ली: बांग्लादेश का आतंकवाद रोधी न्यायाधिकरण 2016 के ढाका कैफे हमले पर अपना फैसला आज सुनाएगा. देश के इतिहास में इस सबसे वीभत्स हमले में एक भारतीय लड़की समेत 20 लोगों की मौत हो गयी थी.
ढाका के आतंकवाद रोधी विशेष न्यायाधिकरण के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां कहा, ‘‘न्यायाधीश ने मामले में अभियोजन और बचाव दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रविवार की तारीख तय की है.’’
अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश मुजीबुर रहमान ने पिछले साल नवंबर में सुनवाई शुरू होने के बाद से 113 गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद 27 नवंबर की तारीख तय की है. पिछले साल नवंबर में आठ आरोपियों को दोषी ठहराया गया था. जांचकर्ताओं ने बताया कि एक जुलाई 2016 को हुए हमले में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल छह आतंकवादियों को सेना के कमांडो ने अगले दिन ढेर कर दिया था. आठ आरोपियों को बाद में गिरफ्तार किया गया था.
बता दें इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के आतंकियों ने ढाका में साल 2016 एक जुलाई को भयावह आतंकी हमले को अंजाम दिया था. इनमें से एक आतंकी संगठन का आईटी विशेषज्ञ था. आरएबी के एक बयान में कहा गया कि चारों आतंकी जेएमबी के सरवर तामिन समूह के सदस्य थे और उनमें से एक अशफाक-ए-आजम वेबसाइटों को देखता था और संगठन को तकनीकी मदद देता था.