UK Approved CoVaxin: यूके द्वारा कोवैक्सिन को मिली मंजूरी, भारतीय छात्रों और पर्यटकों के लिए राहत
Covid-19 Pandemic: अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से आपातकालीन समर्थन प्राप्त करने वाले सभी सात कोविड वैक्सीन को यूके द्वारा मान्यता दी जाएगी.
UK Approved CoVaxin: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार चीन और भारत के Covid-19 टीकों को यूके द्वारा देश में यात्रा के लिए मान्यता दे दी गई है. यह खबर उन छात्रों और नागरिकों के लिए राहत भरी है जो यूके जाना चाहते थे. मगर कोवैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी न होने की वजह से उन्हें यूके में जबरन क्वारंटीन होना पड रहा था. मिली जानकारी के अनुसार चीन की सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड, चीनी सरकार के स्वामित्व वाली सिनोफार्मा और भारत की भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की CoVaxin को टीकाकरण की सूची में शामिल कर लिया गया है. इसकी जानकारी सोमवार को यूके के परिवहन, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने एक अधिसूचना से दी.
अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से आपातकालीन समर्थन प्राप्त करने वाले सभी सात कोविड वैक्सीन को यूके द्वारा मान्यता दी जाएगी. जिसमें भारत की कोवैक्सीन भी शामिल है. कोवैक्सीन को नवंबर की शुरुआत में मंजूरी मिली थी. यू.के ऑस्ट्रेलिया की नीति का अनुसरण कर रहा है. आस्ट्रेलिया ने पिछले महीने ही अपने द्वारा मान्यता दिए जाने वाले विभिन्न वैक्सीन शॉट्स की संख्या में विस्तार किया. वहीं यू.एस ने कहा था कि वह इस महीने विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोलने पर सभी डब्ल्यूएचओ-अप्रूव टीकों को स्वीकार करेगा.
यू.के. के इस निर्णय से उन हज़ारों भारतीय, चीनी छात्रों को ब्रिटेन जाने की अनुमति मिल जाएगी जिन्हें चीन की सिनोवैक, सिनोफार्मा व भारत में कोवैक्सीन शॉट दिए गए हैं. यू.के. विश्वविद्यालयों में प्रवेश सेवा प्रदाता कंपनी (UCAS) द्वारा जारी अक्टूबर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूके के विश्वविद्यालयों को चीनी नागरिकों से रिकॉर्ड संख्या में ग्रेजुएशन के आवेदन प्राप्त हुए हैं. चीन में ज्यादातर सिनोवैक और सिनोफार्म शॉट्स का उपयोग किया जाता है, जिसने अपनी 1.4 बिलियन आबादी में से 80% से अधिक का टीकाकरण कर लिया है.