इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को 2,500 के करीब पहुंच गए. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी यकीन से नहीं कह सकता है कि कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी. इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मकसद से निर्माण क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर पैकेज की घोषणा की.


प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हमने तय किया है कि इस साल के दौरान निर्माण क्षेत्र में निवेश करने वालों से उनकी आय के स्रोत के बारे में नहीं पूछा जाएगा."


उन्होंने निर्माण क्षेत्र के आधार पर एक निश्चित कर व्यवस्था की घोषणा की और अपने 'नया पाकिस्तान हाउसिंग' परियोजना में निवेश के लिए 90 प्रतिशत कर कटौती की पेशकश की. परियोजना का मकसद गरीबों के लिए घर बनाना है.


बता दें कि कोरोना वायरस से प्रकोप दुनिया के कई बड़े देशों में तबाही मचा रहा है. इटली, स्पेन और अमेरिका में हालात बेकाबू हो गए हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में करीब 1480 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया. यहां मरने वालों की संख्या 7400 हो गई है.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरस: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 1480 लोगों की मौत, अबतक 7400 से दम तोड़ा

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए देर से जागे इमरान खान, अपने ही मुल्क में हो रही आलोचना