Covid 19 China: दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाले देश चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से कोहराम मचा हुआ है. वहां कोरोना के कुछ वेरिएंट का प्रकोप इस कदर है कि हालात बेकाबू हो गए हैं. एक विदेशी टीवी नेटवर्क ब्लूमबर्ग ने चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया कि मंगलवार को वहां एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3 करोड़ 70 लाख नए मामले सामने आए. हालांकि, चीनी सरकार के आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3 हजार केस ही बताए गए.


सरकार चाहे कुछ भी बताए, लेकिन जो न्‍यूज रिपोर्ट्स और वीडियो चीन से सामने आ रहे हैं, उससे साफ हो जाता है कि वहां हालात बेकाबू हो चुके हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके पहले जनवरी में वहां एक दिन में 40 लाख कोरोना मरीज मिले थे. कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण बुजुर्ग शहरों को छोड़ रहे हैं और ऐसी जगहों पर जा रहे हैं जहां वे चैन की सांस ले सकें.


बुजुर्गों को शहरों से दूर भेज रहे हैं परिजन
अरबियन न्‍यूज चैनल अलजजीरा के मुताबिक, चीन में बुजुर्ग कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से घबराए हुए हैं, वे मौत की खबरों के बीच अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर रहे हैं और चीन के शहरों से दूर जाने की बातें कर रहे हैं. चीन के शेन्ज़ेन में अपने छोटे से अपार्टमेंट में क्‍वारंटीन में रह रही 29 वर्षीय लिली वांग ने कहा कि, मुझे तेज बुखार और गले में खराश से जूझना पड़ रहा है. वांग ने कहा, "मेरे माता-पिता ने मेरी दादी को समय पर शहर से बाहर भेज दिया था, जो उसी वजह से अब तक बीमारी से बची हुई हैं. यदि मेरे माता-पिता उन्‍हें तत्‍काल यहां से बाहर नहीं पहुंचाते तो उनकी जान पर बन आती."


'दादी को देहात में भेजा, अब माता-पिता दोनों बीमार'
अपनी दादी को ग्रामीण इलाकों में रिश्तेदारों के पास छोड़ने के दो दिन बाद, वांग के माता-पिता दोनों बीमार पड़ गए. इस बारे में बताते हुए लिली वांग कहती हैं कि हालात बहुत भयावह हैं. मैं और मेरे माता-पिता कोरोना से जूझ रहे हैं. यहां तक कि मेरे लगभग सभी सहकर्मी भी बीमारी की चपेट में हैं.


'खुशी यह है कि दादी-दादा गांव में रह रहे हैं'
इसी तरह 24 वर्षीय शुवेन लू, जो कि बीजिंग में रहती हैं, उनका कहना है कि लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए चीन भर में सुरक्षित स्‍थानों की तलाश कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ''हम अपने बुजुर्ग रिश्तेदारों को प्रमुख शहरों से बाहर निकाल रहे हैं ताकि उन्हें COVID-19 की लहर से बचाया जा सके. उन्‍होंने कहा, "हमारे यहां महामारी के कारण स्थिति वास्तव में बहुत खराब है."
शुवेन लू ने कहा, ''मैं भी कोरोना से ग्रसित हूं. मगर मुझे खुशी है कि मेरे दादा-दादी की बीजिंग से बाहर एक छोटे से गांव में रहने में मदद की गई, जहां परिवार का एक घर है." लू ने कहा, "अगर वे शहर में रहते, तो वे जल्द ही उन अनगिनत बुजुर्गों में शामिल हो जाते, जो अभी अकाल मौत मर रहे हैं."


चीनी सरकार छुपा रही है आंकड़े?
चीन में जब से अधिकारियों ने दिसंबर की शुरुआत में सख्त कोरोना प्रतिबंधों को हटाना शुरू किया, तब से मरीज बढ़ने लगे, अस्पतालों में मरीजों की भीड़ और देश के श्मशान घाटों पर शवों के ढेर लगे होने की कई रिपोर्टें सामने आई हैं. इसी तरह की खबरों को सरकार ने दबाने की कोशिश की, लेकिन दुनिया की कई नामचीन समाचार संस्‍थाओं ने ये दिखाया है. कहने को चीन ने आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को कोरोना के महज 4,128 नए मामले दर्ज किए और आधिकारिक आंकड़ों में कोई नई मौत नहीं दिखाई, लेकिन ब्लूमबर्ग न्यूज ने शुक्रवार को बताया कि चीन में एक दिन में 3 करोड़ से ज्‍यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 


ये भी पढ़ें-


यह भी पढ़ें: COVID-19: ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की ना हो कमी, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी