China Covid Restrictions: चीन 3 साल बाद हॉन्ग कॉन्ग-मकाऊ से लगते बॉर्डर खोलेगा, कोरोना महामारी काबू में आने पर की यह घोषणा
China Hong Kong Border Reopen: दुनिया में सबसे पहले कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैला. हालात बिगड़ने पर चीनी सरकार ने हॉन्ग कॉन्ग और चीन की मुख्य भूमि के बॉर्डर से आवागमन पर पाबंदियां लगा दी थीं.
Covid 19 China Hong Kong: चीन ने घोषणा की है कि वह अब हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) और मकाऊ (Macao) से लगते अपने बॉर्डर पूरी तरह से फिर से खोल देगा. चीन (China) की ओर से यह घोषणा कोरोना महामारी (Covid 19) फैलने के बाद लगाई गई पाबंदियों के करीब 3 साल बाद की गई है.
कोरोना टेस्ट एवं क्वारंटीन की अनिवार्यता जैसे कई सख्त कदमों के कारण बहुत से परिवारों का संपर्क कट गया था. वहीं, बॉर्डर पर पाबंदियां इलाके के पर्यटन और अन्य व्यवसायों को भी बाधित कर रही थीं. बहरहाल, स्टेट काउंसिल के हॉन्ग कॉन्ग और मकाऊ मामलों के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि 6 फरवरी की आधी रात से शेष सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे, और ग्रुप ट्रैवल फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी.
जीरो कोविड पॉलिसी से ठप हो गया था ट्रैवल बिजनेस
हॉन्ग कॉन्ग और मेनलैंड चीन के बीच बॉर्डर पर सीमित यात्रा जनवरी में फिर से तब शुरू हुई, जब बीजिंग ने जीरो कोविड स्ट्रेटजी को छोड़ दिया, जिससे दोनों ओर के कई परिवार अलग-थलग पड़ गए थे और टूरिज्म और बिजनेस ठप होने लगे थे. हॉन्ग कॉन्ग के नेता जॉन ली ने शुक्रवार को कहा कि अब बॉर्डर खुलने से लोगों को राहत मिलेगी.
3 साल तक कट गया था परिवारों का संपर्क
एक एक्सपर्ट ने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग के बॉर्डर्स को पिछले तीन वर्षों में बड़े पैमाने पर बंद रखा गया, क्योंकि इसकी सरकार ने बीजिंग की कोविड पॉलिसी का पालन करने के लिए ट्रैवल के 3 सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया था. इसके साथ-साथ गहन परीक्षण और स्क्रीनिंग के निर्देश भी दिए गए थे.
अब ट्रैवल के लिए बढ़ी एक्टिवटी
शुक्रवार को चीन की घोषणा के बाद हॉन्ग कॉन्ग और मेनलैंड चीन के बीच राउंड-ट्रिप हवाई टिकट के लिए चीनी यात्रा वेबसाइट क्यूनर पर लोगों की पहुंच 7 गुना बढ़ गई. स्टेट मीडिया चाइना ट्रांसपोर्टेशन न्यूज के आंकड़ों से यह बात पता चली.