Covid-19: अमेरिका ने जारी की नई गाइडलाइन, चीनी यात्रियों को US में एंट्री से पहले दिखानी होगी निगेटिव कोरोना रिपोर्ट
Coronavirus Cases In China: अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि चीन और उसके आसपास के इलाकों से हर दिन अमेरिका के लिए 290 उड़ानें संचालित होती हैं. इसलिए अमेरिका सतर्क हो गया है.
Coronavirus Cases In US: चीन में कोरोना से बिगड़े हालात को देखते हुए अमेरिका (America) ने सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. अमेरिका ने बुधवार (28 दिसंबर) को चीन (China) से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नई कोरोना परीक्षण नीति की घोषणा की. इसके तहत अब चीन से अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए ट्रेवलिंग से दो दिन पहले कोविड जांच (Covid Test) कराने और निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.
एएफपी ने अमेरिका के संघीय स्वास्थ्य अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि चीन, हांगकांग और मकाऊ से हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अमेरिका आने से दो दिन पहले कोरोना जांच कराने की आवश्यकता होगी. यह नियम दो साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी हवाई यात्रियों पर लागू होगा. सभी यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले निगेटिव रिपोर्ट को लेकर संबंधित एयरलाइन को दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे. नए नियम 5 जनवरी से लागू होंगे.
'चीन ने नए वेरिएंट के प्रसार की सीमित जानकारी दी'
दरअसल, चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका अलर्ट हो गया है. अमेरिका के संघीय स्वास्थ्य अधिकारी ने एक फोन ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, "चीन में कोविड-19 के प्रसार में हालिया तेजी से नए वेरिएंट के उभरने की संभावना बढ़ गई है." अधिकारी ने कहा कि बीजिंग ने चीन में नए वेरिएंट के प्रसार के बारे में वैश्विक डेटाबेस में केवल सीमित डेटा प्रदान किया है. इसके अलावा चीन में कोरोना के नए मामलों पर टेस्टिंग और रिपोर्टिंग भी कम हो गई है. अधिकारी ने कहा, "उपलब्ध डेटा की इस कमी के आधार पर, अमेरिकी सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में फैलने वाले नए वेरिएंट की पहचान करना मुश्किल है."
अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपने नागरिकों की सेहत को लेकर चिंतित है, इसलिए अमेरिका नागरिकों के सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जानबूझकर सक्रिय कदम उठा रहा है. अमेरिका किसी भी संभावित कोविड -19 वेरिएंट के लिए सतर्क है. उन्होंने कहा कि चीन को लेकर नई गाइडलाइन 5 जनवरी से लागू होगी.
चीनी हवाई यात्रियों को लेकर अमेरिका सतर्क
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, चीन और उसके आसपास के इलाकों से हर दिन अमेरिका के लिए 290 उड़ानें संचालित होती हैं. ऐसे में चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए अमेरिका सतर्क हो गया है. हवाई यात्रियों को लेकर नया नियम सोल, टोरंटो और वैंकाउर के रास्ते अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों पर लागू होगा. इसके अलावा जो लोग अमेरिका की यात्रा करने से 10 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए, उन्हें भी कोविड से उबरने के सबूत देने होंगे.
इसे भी पढ़ेंः-
Kandukur Stampede: टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़, 7 लोगों की मौत