वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रॉबर्ट ओब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है. बयान में कहा गया है कि ओब्रायन ने सेल्फ आइसोलेट कर लिया है.


व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति को संक्रमण की चपेट में आने का खतरा नहीं है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का काम बेरोक-टोक चल रहा है.’’


यह खबर सबसे पहले ब्लमूबर्ग न्यूज ने दी थी जिसने कहा था कि एक पारिवारिक कार्यक्रम के बाद ओ ब्रायन इस वायरस की चपेट में आ गये. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के प्रेस सचिव का निजी कर्मी पहले संक्रमित पाया गया था.


बता दें कि अमेरिका कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 4,233,764 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से अब तक 146,934 लोगों की मौत हो चुकी है.