कोरोना वायरस काल में बहरीन में एक परिवार को इफ्तार पार्टी में जाना महंगा पड़ गया. परिवार के 16 लोग कोरोना संक्रमित होकर वापस लौटे. दरअसल जिस इफ्तार पार्टी में ये परिवार गया था, वहां उनका एक रिश्तेदार भी आया था. शक जताया जा रहा है कि उसी शख्स से परिवार के अन्य लोगों में संक्रमण फैला.
एक परिवार पर इफ्तार की दावत भारी
कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच बिना सुरक्षा उपाय के एक परिवार पर इफ्तार की दावत भारी पड़ गई. बहरीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इफ्तार पार्टी में शरीक लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही सुरक्षा के उपाए अपनाए. संक्रमण से बचाव के एहतियात के बिना ही परिवार इफ्तार पार्टी में जा पहुंचा. जिसका नतीजा ये निकला कि परिवार के 16 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए. पीड़ितों में बच्चे, बुजुर्ग और महिला भी शामिल थे. मंत्रालय ने बताया कि रविवार की रात वायरस संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए हैं. पीड़ितों में 157 मामला प्रवासी और 22 संक्रमितों के संपर्क में आने से जुड़ा है.
हर शख्स की सुरक्षा के लिए टेस्टिंग
बहरीन में अबतक कोरोना संक्रमण के 5236 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मरनेवालों की संख्या 8 है. बीमारी को मात देकर ठीक होनेवालों की तादाद 2152 है. बहरीन हुकूमत ने पिछले हफ्ते दुकानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने के लिए नियमों में ढील दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हर शख्स की सुरक्षा के लिए टेस्टिंग करने की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. जिससे कि वक्त से पहले कंटैक्ट ट्रेसिंग के जरिए संक्रमण की पहचान कर ली जाए.
कोरोना टेस्टिंग पर सवाल को लेकर भड़के ट्रंप, पत्रकार से बोले- मुझसे नहीं चीन से सवाल पूछिए
CSIR-NAL ने 36 दिन में बनाया नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर, कोरोना मरीजों के इलाज में सक्षम