अगर आपको एक शब्द का चुनाव करना पड़े कि 2020 में सबसे ज्यादा किसको सर्च किया गया, तो कौनसा शब्द होगा? अंग्रेजी भाषा की अमेरिकी ऑनलाइन डिक्शनरी Merriam-Webster ने वैश्विक महामारी को 2020 में अपना वर्ड ऑफ दि ईयर करार दिया है. उसके मुताबिक, 2020 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से 'Pandemic' साल का शब्द बना.
सबसे ज्यादा 'महामारी' शब्द को लोगों ने सर्च किया
मेरियम-वेबेस्टर के एडिटर पीटर सोकोलोवस्की ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा, "ये शायद कोई बड़ा झटका नहीं है. अक्सर बड़ी खबरों में ये एक तकनीकी शब्द होता है जो इस मामले में उससे जुड़ा है. शब्द 'महामारी' सिर्फ तकनीकी ही नहीं होता बल्कि आम बन जाता है." उन्होंने बताया कि शायद ये शब्द है जिसके जरिए भविष्य में इस दौर का हवाला देंगे.
ये शब्द मार्च में उस वक्त खास बन गया था जब कोरोना वायरस संकट को वैश्विक महामारी करार दिया गया. लेकिन जनवरी के शुरू और फिर फरवरी में जब अमेरिका में मौत हुई और क्रूज जहाजों पर प्रकोप फैला, तब से ही ये शब्द ऑनलाइन डिक्शनरी Merriam-Webster.com पर ट्रेंड करने लगा. 11 मार्च को जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नोवेल कोरोना वायरस प्रकोप को वैश्विक महामारी घोषित किया, तो उस वक्त शब्द की तलाश में अचानक वृद्धि दर्ज की गई.
मेरियम-वेबेस्टर और डिक्शनरी डॉट कॉम का खुलासा
सोकोलोवस्की ने बताया कि 11 मार्च को उस शब्द को पिछले बरस की उसी तारीख के मुकाबले 1 लाख 15 हजार 806 फीसद ज्यादा सर्च किया गया. शब्द Pandemic लैटिन और यूनानी भाषा का है. 'Pan' का मतलब है सबके लिए और 'demos' का मतलब आबादी या लोग होते हैं. इस शब्द के इस्तेमाल की तारीख 1600 के मध्य से जुड़ती है जब खास तौर पर किसी चिकित्सा पाठ में बीमारी को बताना होता. दूसरी तरफ डिक्शनरी डॉट कॉम ने भी वैश्विक महामारी को 2020 में अपना 2020 का शब्द करार दिया है. डिक्शनरी के रिसर्च एडिटर जॉन केली ने कहा कि 11 मार्च को उस शब्द की सर्च में 13 हजार 500 फीसद इजाफा हुआ.
IND Vs AUS 3rd ODI: पांड्या-जडेजा ने जड़े शानदार अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रन की चुनौती