पेरिस: कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से अकेले यूरोप में 50 हजार से ज्यादा मौत हुई हैं. इस वायरस से मौत का कुल आंकड़ा 70,344 है. वहीं पूरी दुनिया में अब तक 1,285,261 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि, इलाज के बाद अब तक 271,847 लोग रिकवर भी हुए हैं.
इटली में सबसे ज्यादा मौत
भारतीय समयानुसार, सोमवार शाम साढ़े चार बजे (4:30 शाम) तक एएफपी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 70,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इनमें से यूरोप में मरने वालों की संख्या 50,215 है. कोविड-19 से सबसे ज्यादा 15,877 मौत इटली में हुई हैं. जबकि स्पेन में 13,055, अमेरिका में 9,648 और फ्रांस में 8,078 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है.
स्पेन में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस से मौत के आंकड़ों में कमी
स्पेन में लगातार चौथे दिन भी कोरोना वायरस से मौत के मामलों में कमी आई और पिछले 24 घंटे में 637 लोग इस महामारी का शिकार बने. सोमवार को आधिकारिक आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 13 दिनों में कोविड-19 से मौत की यह सबसे कम संख्या है. देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13055 हो गई है जो इटली के बाद सर्वाधिक है. नए संक्रमण के मामलों में भी कमी आई है. यह दर 3.3 फीसदी हो गई है जबकि एक दिन पहले यह दर 4.8 फीसदी थी.
जापान के प्रधानमंत्री ने आपातकाल लगाने का प्रस्ताव रखा
राजधानी टोक्यो सहित देश के विभिन्न भागों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि सरकार आपातकाल घोषित करने और बाजार को एक हजार अरब डॉलर का पैकेज देने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, ‘‘सलाहकार समिति के विचार जानने के बाद हम कल से ही आपातकाल की घोषणा करने पर विचार कर रहे हैं.’’ आबे ने कहा कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के मद्देनजर सरकार 108 हजार अरब येन (एक हजार अरब डॉलर) का राहत पैकेज देगी.