Covid-19: नए आंकड़ों से खुलासा- ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों पर महामारी ने डाला सबसे बुरा असर
आंकड़ों में पाया गया कि ब्रिटेन में लॉकडाउन के शुरू में सभी समुदाय के लोगों को नींद से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा. मगर, भारतीय समुदाय के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड-19 का सबसे बुरा असर पड़ा.
लंदन: ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड-19 का सबसे बुरा असर पड़ा है. भारतीय पहचान वाले लोगों में, 2019 से अप्रैल में लॉकडाउन के शुरुआती चरणों के बीच नींद से संबंधित समस्याएं ज्यादा सामने आईं. सिर्फ इंग्लैंड में एक हजार पांच भारतीय समुदाय के लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (ओएनएस) के आधिकारिक सांख्यिकीय अध्ययन में भारतीय समुदाय के लोगों की स्थिति का खुलासा हुआ है.
कोविड-19 ने ब्रिटेन में मानसिक स्वास्थ्य किया प्रभावित
इस सप्ताह जारी हुए आंकड़ों में पाया गया कि ब्रिटेन में लॉकडाउन के शुरू में सभी समुदाय के लोगों को नींद से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, उम्र के हिसाब से वर्गीकरण करने के बाद पाया गया कि भारतीय समुदाय के एक तिहाई (36 प्रतिशत) लोगों में समस्या प्रमुख रही. इसकी तुलना में 'श्वेत ब्रिटिश' (23 प्रतिशत) और 'अन्य श्वेत' (18 प्रतिशत) लोगों में मानसिक समस्याएं देखने को मिलीं. अध्ययन में पहले से मौजूद स्थिति जैसे डायबिटीज और दिल की बीमारी, आर्थिक-सामाजिक फैक्टर पर भी प्रकाश डाला गया है.
भारतीय समुदाय के सबसे ज्यादा लोग प्रभावित-अध्ययन