दुनियाभर में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से दहशत के बीच मामलों में कमी देखी जा रही है. कई देशों में ओमिक्रोन लहर (Omicron Wave) अब कम हो गई है. अमेरिका में भले ही ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के मामलों में कुछ कमी आई है लेकिन ये वेरिएंट डेल्टा की तुलना में ज्यादा घातक साबित हुआ है. अमेरिका में कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में ओमिक्रोन वेरिएंट से अधिक मौतें हुईं हैं. द सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में डेल्टा लहर से होने वाली मौतों की तुलना में ओमिक्रोन लहर में अधिक लोगों की जान गई है. पिछले साल 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण की सूचना दी थी.
अमेरिका में डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन से हुई ज्यादा मौतें
द सिएटल टाइम्स (The Seattle Times) की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 1 लाख 54 हजार सात सौ पचास से अधिक नई मौतों के साथ 3 करोड़ 1 लाख 63 हजार से अधिक नए संक्रमणों की पुष्टि की गई है. तुलनात्मक रूप से 2021 में 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के उछाल के सबसे खराब अवधि को कवर करते हुए देश ने 1 लाख 32 हजार 600 से अधिक मौतों के साथ 1 करोड़ 9 लाख 17 हजार 500 से अधिक संक्रमणों की पुष्टि हुई. ओमिक्रोन वेरिएंट से लहर के दौरान मौतों की संख्या समान-लंबाई वाले डेल्टा अवधि की तुलना में करीब 17 फीसदी अधिक है.
कई देशों में कम हो रहे हैं ओमिक्रोन के नए केस
दुनियाभर में अबतक 42.49 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 महामारी (Covid-19) से संक्रमित हो चुके हैं. वही कई देशों में ओमिक्रोन के नए मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही है जिसके बाद से कोरोना को लेकर जारी पाबंदियों को हटा दिया गया है. अमेरिका में ओमिक्रोन से संबंधित मामले घट रहे हैं. अमेरिका के कई राज्यों में कोविड-19 के मामले कम होने की वजह से पाबंदियों को हटाया जा रहा है. वहीं अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के अगले चरण से निपटने को लेकर तैयारियां जारी है. मास्क पहनने, भीड़ भाड़ से बचने और टेस्टिंग क्षमता को लेकर कई देशों में नई गाइडलाइंस बनाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:
अमेरिकी महिला की दिल्ली के अस्पताल में सर्जरी, डॉक्टरों ने शरीर से निकाले तीन जिंदा कीड़े