कोविड-19: दुबई में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों में दी छूट, रमजान के कारण लिया गया फैसला
दुबई में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों में दी छूट दी गई है.रमजान के महीने के कारण ये फैसला लिया गया है.
दुबई: दुबई की संकट और आपदा प्रबंधन की शीर्ष समिति ने कोविड-19 संकट के बीच लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील देने की घोषणा की है. गुरुवार को स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय और राष्ट्रीय आपात संकट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने देर रात जारी एक बयान के इस बात का जिक्र किया गया.
बयान में कहा गया है कि इस कदम से एहतियात और रोकथाम संबंधी सख्त नियमों का पालन करते हुए आवाजाही की अनुमति मिलेगी. यह कदम रमजान के महीने के मद्देनजर उठाया गया है. इसमें बताया गया कि समिति ने आवाजाही पर नए दिशा निर्देश तय किए हैं.
साथ ही वाणिज्यिक गतिविधियों और अहम क्षेत्रों की सूची बनाई है जिन्हें छूट प्राप्त होगी. समिति ने कहा कि मौजूदा हालात का सावधानी से आकलन करने और वैश्विक महामारी से निपटने पर काम कर रहे विभिन्न प्राधिकरणों की रिपोर्टों का विश्लेषण करने के बाद दुबई में पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया गया.
उसने कहा कि ढील के बावजूद लोग सार्वजनिक या निजी सभा नहीं कर सकेंगे और जो दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
आज से रमजान के पाक महीने की शुरुआत, बड़े धर्मगुरुओं ने की घर से ही इबादत करने की अपील
पाकिस्तान को IMF की तरफ से बड़ी मदद, 1.39 अरब डॉलर का आपात कर्ज दिया गया