Covid-19 vaccine: बांग्लादेश ने भारत के साथ वैक्सीन के 30 मिलियन डोज की खरीदारी का किया करार
बांग्लादेश ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन खरीदने के लिए भारत के साथ समझौता किया हैस्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट हमें पहले चरण में 30 मिलियन खुराक देगी
![Covid-19 vaccine: बांग्लादेश ने भारत के साथ वैक्सीन के 30 मिलियन डोज की खरीदारी का किया करार Covid-19 vaccine: Bangladesh signs deal with India for 30 million doses Covid-19 vaccine: बांग्लादेश ने भारत के साथ वैक्सीन के 30 मिलियन डोज की खरीदारी का किया करार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/07201057/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 vaccine: बांग्लादेश ने गुरुवार को भारत के साथ 30 मिलियन डोज खरीदने का समझौता किया है. ब्रिटिश दवा निर्माता एस्ट्राजेनेका की विकसित वैक्सीन को कोरोना वायरस के खिलाफ संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है. बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने पत्रकारों को बताया कि समझौते पर हस्ताक्षर ढाका में किया गया.
बांग्लादेश भारत से खरीदेगा कोविड वैक्सीन का 30 मिलियन डोज
उन्होंने कहा, "जब कभी वैक्सीन तैयार होगी, भारत की सीरम इंस्टीट्यूट हमें पहले चरण में 30 मिलियन खुराक देगी." उन्होंने ये भी बताया कि पांच मिलियन वैक्सीन का डोज हर महीने बांग्लागेश की दवा निर्माता बेक्सीमो फार्मास्युटिकल्स से खरीदा जाएगा. मलिक ने जानकारी दी कि 15 मिलियन लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा और हर शख्स के लिए वैक्सीन के दो डोज की जरूरत होगी. दुनिया की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका, गेट्स फाउंडेशन और गवई के साथ विश्व स्तर पर कोविड-19 वैक्सीन के एक बिलियन से ज्यादा डोज तैयार करने और आपूर्ति के लिए साझेदारी की है.
ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को माना जा रहा है प्रबल दावेदार
एस्ट्राजेनेका ने दुनिया की कई कंपनियों से वैक्सीन निर्माण और आपूर्ति करने के लिए समझौता किया है. अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार वैक्सीन की खातिर फंड सुरक्षित करने के लिए विकसित सहयोगियों समेत विश्व बैंक और एशियन विकास बैंक से बातचीत कर रहा है. इस बीच, बांग्लादेश में सिनोवाक बायोटेक के संभावित कोविड-19 वैक्सीन के अंतिम चरण के मानव परीक्षण पर अनिश्चितता की स्थिति है क्योंकि सरकार ने चीनी कंपनी की सह वित्त पोषण की मांग को पूरा करने से हाथ खड़ा कर दिया है. वैक्सीन तैयारी के क्षेत्र में भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम का स्थान दुनिया में प्रमुख माना जाता है.
IPL 2020: आरसीबी के कोच साइमन कैटिच ने स्वीकार की हार, बताया टीम में कहां रह गई कमी
Video: समाज की सोच पर भड़की करीना कपूर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गुस्से में कह दी बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)