Covid-19 vaccine: वैश्विक दवा उद्योग समूह के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि नियामक मंजूरी मिलने पर अगले साल के मध्य तक 10 कोविड-19 की वैक्सीन मुहैया हो सकती हैं. लेकिन, कोविड-19 वैक्सीन के आविष्कारकों को पेटेंट सुरक्षा की जरूरत होगी.


अगले साल के मध्य में 10 कोविड-19 की हो सकती हैं वैक्सीन


थोमस क्यूनी ने बताया कि बायोएनटेक और फाइजर के अलावा मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका की विकसित वैक्सीन ने मानव परीक्षण में सकारात्मक असर दिखाया है और 'गुणवत्ता से समझौता करने' का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा, "अब तक हमारे पास तीन में से तीन कामयाब हैं. मैं उम्मीद करूंगा कि हम इसी तरह का असर जॉनसन एंड जॉनस के साथ भी देख सकें. मैं उम्मीद करूंगा कि नोवावैक्स और कई दूसरी सनोफी, मर्क और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइनके साथ भी सकारात्मक नतीजे मिलते-जुलते देख सकूं."


वैश्विक दवा उद्योग समूह के प्रमुख ने ब्रीफिंग में दी जानकारी


जेनेवा में न्यूज ब्रीफिंक के दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी फार्मा और बॉयोटक कंपनियों ने अनुसंधान, विकास और महामारी के दौरान निर्माण बढ़ाने पर भारी-भरकम निवेश किया है. जिससे लोगों के लिए वैक्सीन का डोज सामने लाया जा सके. पेटेंट सुरक्षा को उठा लेना गलती होगी. इससे जरूरी लाइसेंस की इजाजत मिल जाएगी. वैक्सीन को दक्षता और गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रिया के बिना बनाया जा सकेगा जबकि वैक्सीन के निर्माण में जटिल गुणवत्ता आश्वासन चाहिए.


उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली गर्मी तक संभावित 10 वैक्सीन होंगी जिन्होंने अपना गुण साबित किया है. लेकिन सभी को वास्तव में नियामक संस्थाओं में कठोर वैज्ञानिक जांच से गुजरना होगा. अंत में, उन्होंने वैक्सीन निर्माता कंपनियों से महामारी को देखते हुए शोषण करने से बचने का आह्वान किया.


The Kapil Sharma Show: जानिए शो के कालाकार हर एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं


वनडे में बुमराह की खराब फॉर्म टीम इंडिया पर पड़ी भारी, पिछले आठ मैचों में लिए सिर्फ तीन विकेट