Covid-19 vaccine: कोरोना वायरस के खिलाफ ईरान ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर मानव परीक्षण की शुरुआत कर दी है. मानव परीक्षण के प्रथम चरण में दर्जनों वॉलेंटियर को डोज लगाया जाना है. वैक्सीन को विकसित करनेवाली सरकारी कंपनी का एक हिस्सा शिफा फार्म्ड है. मंगलवार को देश में मानव परीक्षण तक पहुंचनेवाली उसकी वैक्सीन पहली है.


ईरान ने शुरू किया स्वदेशी कोविड वैक्सीन का मानव परीक्षण


रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान दूसरे मुल्क के साथ अन्य वैक्सीन के विकास के लिए सहयोग कर रहा है और उम्मीद है कि वॉलेंटियर पर मानव परीक्षण फरवरी में शुरू होगा. हालांकि, उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी. क्लीनिकल ट्रायल मैनेजर हामिद हुसैनी के मुताबिक, पहले चरण के मानव परीक्षण में 56 वॉलेंटियर को दो हफ्ते के अंदर डोज लेने के लिए शामिल किया जाएगा. वॉलेंटियर को वैक्सीन के 14 दिनों के अंतर से दो डोज दिए जाएंगे और फिर उसके नतीजों की जांच पड़ताल की जाएगी.


प्रथम चरण में दो हफ्तों के अंदर 56 वॉलेंटियर होंगे शामिल


परीक्षण का नतीजा दूसरे डोज के बाद एक महीने में एलान होगा. एक कार्यक्रम में मंगलवार को तीन लोगों ने पहला खुराक लिया. तेहरान के होटल में आयोजित कार्यक्रम में देश के स्वास्थ्य मंत्री ने शिरकत की थी. पहला डोज लेनेवाली बरकत फार्मास्टकल ग्रुप चेयरमैन की बेटी तैयबा मोखबर ने कहा, "मुझे खुशी है कि वैज्ञानिक प्रक्रिया सही तरीके से हुई." ईरान को बुरी तरह कोरोना वायरस के प्रकोप से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 12 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 55 हजार लोगों की जान चली गई. ईरानी अधिकारियों को उम्मीद है कि वैक्सीन 2021 में वसंत के अंत तक बाजार में आ सकती है.


फाइजर की कोरोना वैक्सीन लेने के हफ्ते भर बाद कैलिफोर्निया की नर्स हुई कोविड-19 पॉजिटिव: रिपोर्ट


China Vaccine Update: चीन की दवा कंपनी ने अपने टीके के 79.3 प्रतिशत प्रभावी होने का दावा किया