शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन की चार करोड डोज वितरित करने की तैयारी कर रहा है. व्हाइट हाउस ने के एलान के मुताबिक अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आवश्यक आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण दिए जाने के बाद वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनैने ने यहा एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि, ‘वैक्सीन को लेकर हमारा मानना है कि वर्ष के अंत तक 40 मिलियन डोज (4 करोड़ डोज) मुहैया करा दी जाएगी, जो कि असाधारण है. यह पांचवी ऐसी वैक्सीन होगी जो इतनी जल्दी तैयार की जा रही है.


ऐसा राष्ट्रपति की वजह से ही संभव हो सका है


उन्होंने कहा, 'यह केवल राष्ट्रपति की वजह से ही संभव हो सका है, जिन्होंने उसी समय कहा था कि 'मैं टीका ला रहा हूं, मैं कुछ नया करने जा रहा हूं. मैं इसका निर्माण करने जा रहा हूं.' इससे कई अमेरिकियों की जान बचाने में सफलता मिलेगी. राष्ट्रपति ट्रम्प का और उनके इस महान कार्य का शुक्रिया.'


 फाइजर और मॉडर्ना दोनों 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी


मैकनैनी ने कहा कि हाल के दिनों में फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna)  ने कोरोनावायरस वैक्सीन के विकास में सबसे ज्यादा सफल रिजल्ट दिए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी हैं. उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि मॉडर्ना 94.5 फीसदी प्रभावी है और और फाइजर 95 प्रतिशत.' इस साल जुलाई में ट्रम्प प्रशासन ने ‘ऑपरेशन व्रेप स्पीड’ के तहत फाइजर को कोविड टीके के निर्माण एवं वितरण के लिये 1.95 अरब डालर देने पर सह​मति जतायी थी और अमेरिकियों को मुफ्त में यह टीका देने के लिये कहा था .


ये भी पढ़ें


अमेरिका में पहली बार एक दिन में आए 2 लाख कोरोना मामले, अबतक 1.22 करोड़ संक्रमित, 2.60 लाख की मौत


दुनिया में कोरोना से 24 घंटे में 11 हजार संक्रमितों की मौत, 6.59 लाख नए केस आए, अबतक 4 करोड़ ठीक भी हुए