Covid In China: कोरोना के कहर के बीच चीन में नहीं थम रहा सरकार के खिलाफ गुस्सा, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी
चीन में कोविड के कहर के बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत का मामला सामने आया है. कोविड टेस्टिंग किट बनाने वाली एक कंपनी ने इन प्रदर्शनकारियों को बिना पैसे दिये नौकरी से निकाल दिया था.
![Covid In China: कोरोना के कहर के बीच चीन में नहीं थम रहा सरकार के खिलाफ गुस्सा, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी Covid In China Anger against the government is not stopping amid covid havoc Covid In China: कोरोना के कहर के बीच चीन में नहीं थम रहा सरकार के खिलाफ गुस्सा, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/21bd008aee69f0cb4c751955809e99c21673182740866315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid In China: चीन में कोविड के कहर के बीच वहां के लोगों का गुस्सा सरकार पर बढ़ता जा रहा है. हाल ही में एंटीजन किट बनाने वाली एक फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गये. यह प्रदर्शनकारी चीन के चोंगकिंग में फैक्ट्री में कई मजदूरों को निकाल दिये जाने और छंटनी किये जाने का विरोध कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में कहा गया है कि सेंट्रल चाइना में शनिवार ( 7 जनवरी) को एक फैक्ट्री के बीच सैकड़ों लोग COVID-19 के लिए एंटीजन किट बनाने वाली फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए. इस क्लैश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Chongqing Dadukou protests video 2
— China Lockdown 2022 (@2022_Lockdown) January 8, 2023
Zhongyuan Huiji Biotechnology Co., Ltd., a company that produces testing reagents, workers were not paid, so protests and clashes with the police erupted.#SalaryProtests #China #ChinaProtests pic.twitter.com/i2SyxVrSUr
समाचार एजेंसी रायटर्स ने इन प्रदर्शनों की पुष्टी की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जब जियोलोकेशन के माध्यम से वेरिफिकेशन किया गया तो इनमें से कुछ वीडियो चोंगकिंग कंपनी के कारखाने में ही फिल्माए गये थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैक्ट्री के बाहर बड़ी मात्रा में प्रदर्शनकारी पुलिस के ऊपर कंटेनर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें प्रदर्शनकारी पुलिस के प्रति अपना गुस्सा जताते हुए उनसे वहां से चले जाने को कह रहे हैं. ट्विटर और डॉयिन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में सैकड़ों प्रदर्शनकारी हमारे पैसे वापस करो के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Iran Hijab Protest: हिजाब विरोध प्रदर्शन को लेकर बंटी हुई है ईरान सरकार, रिसर्च में किया गया दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)