येरूशलमः इजराइल के तटीय शहर तेल अवीव के पास बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोनावायरस परीक्षण लैब का सेटअप बनकर तैयार हो गया है. इजरायल की परीक्षण कंपनी ओमेगा ने इसकी जानकारी दी है. इजराइल हवाई अड्डा प्राधिकरण (आईएएए) की ओर से जारी किए गए एक टेंडर को हासिल करने के बाद ओमेगा इसे उत्तरी रामबाम मेडिकल सेंटर के साथ मिलकर संचालित करेगी.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता के अनुसार, प्रधानमंत्री, परिवहन और स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ आईएए अधिकारियों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन करेंगे.
कोविड परीक्षण के लिए नमूने हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल, टर्मिनल-3 पर बनाए गए बूथों पर लिए जाएंगे. रैपिड टेस्ट के लिए पीसीआर परीक्षण की कीमत 135 शेकेल (40 अमेरिकी डॉलर के आसपास) होगी, जिसमें 4 घंटे के अंदर रिपोर्ट मिल जाएगी. वहीं 14 घंटे में रिपोर्ट देने वाले टेस्ट की कीमत 44.88 शेकेल होगी.
प्रयोगशाला का उपयोग उन यात्रियों के परीक्षण करने के लिए भी किया जाएगा जो ऐसे देशों से आए हैं, जहां कोविड का प्रकोप ज्यादा है, ताकि निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से न गुजरना पड़े.
दुनिया में 5 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित
कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार सोमवार को दुनियाभर में 5 करोड़ 7 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं 3 करोड़ 57 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमें से 12 लाख 61 हजार मरीजों की जान जा चुकी है. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 36 लाख हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
जो बाइडन की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष बने भारतीय-अमेरिकी विवेक मूर्ति