Covid Vaccine: यूनिसेफ खरीद और आपूर्ति का करेगा नेतृत्व, दुनिया तक पहुंच बनाने की सबसे बड़ी मुहिम
दुनिया तक पहुंचनेवाले कोविड टीकों की निगरानी यूनिसेफ करेगा.उसके जिम्मे टीके की खरीद और आपूर्ति को सुनिश्चित बनाना है.
संयुक्त राष्ट्र: कोविड-19 टीकों की खरीद और आपूर्ति का नेतृत्व करने के लिए यूनिसेफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. विकसित होने के बाद अभियान के जरिए सभी देशों को सुरक्षित टीके की प्रारंभिक खुराक मुहैया कराई जाएगी. आपको बता दें कि यूनिसेफ दुनिया का सबसे बड़ा एकल टीका खरीदार है.
कोविड टीकों के लिए यूनिसेफ को जिम्मेदारी
यूनिसेफ 100 देशों की ओर से सालाना दो अरब से ज्यादा टीकों की खरीद करता है. इसका इस्तेमाल नियमित टीकाकरण और संक्रमण रोकने के लिए अभियान में किया जाता है. यूनिसेफ, रिवॉवल्विंग फंड ऑफ द पैन अमेरिका हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (PAHO) के सहयोग से कोविड-19 टीकों की खरीद करेगा. जबकि खुराक की आपूर्ति कोवैक्स ग्लोबल वैक्सिन फैसिलिटी की तरफ से किया जाएगा. 92 निम्न और निम्न मध्यम आय वाले देशों को टीके की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. यूनिसेफ ने बताया कि संगठन 80 उच्च आय वाले देशों की खरीद को समर्थन देने के लिए खरीद समन्वयक का भी काम करेगा.
उच्च आय वाले देशों ने कोवैक्स फैसिलिटी में हिस्सा लेने का इरादा जाहिर किया है. ये सभी देश अपने बजट से टीके का प्रबंध करेंगे. उसने बताया कि टीके की खरीद और वितरण प्रयास में 170 से ज्यादा देश शामिल हैं. यह अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा और तेज अभियान हो सकता है.
खरीद और आपूर्ति का करेगा नेतृत्व
यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने कहा कि सरकारों, उत्पादनकर्ताओं और बहुपक्षीय सहयोगियों के बीच साझेदारी महामारी के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा है. यूनिसेफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), गावी द वैक्सिन अलायंस, द कॉलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन (CEPI), PAHO, विश्व बैंक, द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर प्रयास करेगा. कोविड टीके की समान रूप से पहुंच बनाने के लिए कोवैक्स फैसिलिटी दुनिया के देशों के लिए खुली है. जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी देश भविष्य में टीका हासिल करने से छूट न जाए.
जापान: चक्रवाती तूफान ‘हाइशेन’ दक्षिण जापान में तबाही मचाने के बाद दक्षिण कोरिया की ओर बढ़ा
कोरोना संकट: ट्रंप सरकार ने अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए झोंके 3000 अरब डॉलर, बेरोजगारी की दर 8.4%