Covid Vaccine US: दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका (USA) पर बरपाया. लेकिन अब अमेरिका की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. इस बीच अमेरिका में बच्चों की वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) के लिए इंतजार कर रहे अभिभावकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अमेरिका में 8 नवंबर से बच्चों को फाइजर की वैक्सीन मिलेगी. इसको लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि यह हमारे लिए एक ‘ट्रनिंग प्वाइंट’ है.


कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गए हम- बाइडेन


समाचार एजेंसी एएफपी ने सेंटर्स फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिका 5 से 11 साल के बच्चों के लिए कोविड-19 की शुरुआत कर सकता है. अमेरिकी सीडीसी के सलाहकारों ने सर्वसम्मति से इस कदम का समर्थन करने के कुछ घंटों बाद यह घोषणा की है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में बाइडेन ने कहा, "आज हम COVID-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गए हैं."


राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘’महीनों बाद अमेरिका में बच्चों की वैक्सीन के लिए इंतजार कर रहे माता-पिताओं का इंतजार खत्म हो गया है. अमेरिका का यह फैसला बच्चों द्वारा दूसरों को वायरस फैलाने की आशंकाओं को कम करेगा. यह वायरस को हराने की हमारी लड़ाई में हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है."


फाइजर के आपातकालीन उपयोग की अनुमति


बता दें कि अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने शुक्रवार को 5 से 11 साल के बच्चों में टीके के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी थी. एफडीए ने छोटे बच्चों में फाइजर के टीके की 10-माइक्रोग्राम खुराक को अधिकृत किया है. वहीं, 12 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले बच्चों के लिए मूल शॉट 30 माइक्रोग्राम है.


यह भी पढ़ें-


COP26: बाइडेन बोले- सम्मेलन में शामिल नहीं होना जिनपिंग की 'बड़ी गलती', चीन ने कहा- हमें ‘वीडियो लिंक’ नहीं मिला


US President Joe Biden: COP26 के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ली झपकी, वीडियो वायरल