CCP Meeting 2022: चीन (China) में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अपनी कथित भ्रष्टाचार निरोधक मुहिम में बीते 10 सालों के दौरान सरकार और पार्टी के 7.6 लाख से ज्यादा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. बीजिंग (Beijing) में जारी पार्टी कांग्रेस के 20वें अधिवेशन की बैठक में पेश रिपोर्ट के मुताबिक बीते 5 सालों के दौरान ही 2.82 लाख पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.


चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी में अनुशासन और निगरानी मामलों के आयोग के मुताबिक बीते एक दशक में 265 वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.


सीपीसी में अनुशासन के लिए कितने प्वाइंट हैं निर्धारित?
चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी में अनुशासन के लिए 8 पाइंट चार्टर निर्धारित किया गया है जिसे 2012 से सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है.इसमें फिजूलखर्ची, व्यर्थ यात्राओं और महंगे तोहफों की खरीद के मामलों में दोषी पाए जाने पर सजा की कार्रवाई की जाती है.


जिनपिंग पर क्या आरोप लग रहे हैं?
इस अनुशासन कोड के बहाने राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर अपने विरोधियों को निशाना बनाने और असहमति को दबाने के आरोप लगातार लगते रहे हैं. साथ ही माना जाता है कि अनुशासन के इस चाबुक को चलाकर ही शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति की कुर्सी पर अपनी तीसरी पारी का रास्ता साफ किया है. 


कब खत्म होगी सीपीसी की बैठक?
पार्टी की 22 अक्टूबर को खत्म होने वाली बैठक के साथ जिनपिंग (Xi Jinping) के तीसरे कार्यकाल पर मुहर भी लग जाएगी. बीते 5 सालों के दौरान अनुशासन और निगरानी आयोग के कामकाज का दायरा बढ़ाया गया है. इस कड़ी में फिलहाल 347,000 से अधिक मामलों में कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. 


Women Role In RSS: आरएसएस संगठन में बढ़ाना चाहता है महिलाओं की भूमिका, छात्राओं को जुटाने का लिया संकल्प