एक्सप्लोरर
Advertisement
Yoga In Arab: सऊदी अरब में भी बढ़ा योग का क्रेज, यूनिवर्सिटी छात्रों को दी जाएगी इसकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग
Yoga Study : सऊदी अरब में भी प्रोफेशनल योग की ट्रेनिंग दी जाएगी. योग से होने वाले लाभों के बारे में भी वहां के लोगों को अवगत कराया जाएगा.
Yoga In Saudi's University: पूरी दुनिया में अब लोग योग के मुरीद होते जा रहे हैं. इसी क्रम में नया नाम सऊदी अरब का सामने आया है. सऊदी अरब की यूनिवर्सिटीज में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सोमवार को वर्चुअल लेक्चर के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों को इसके बारे में बताया गया. इसके अलावा इस लेक्चर में योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया.
इस कार्यक्रम में क्या हुआ
इस लेक्चर में योग के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर के बारे में बताया गया. स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने के लिए पेशेवर योगासन खेल प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया. सऊदी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (एसयूएसएफ) की मदद से सऊदी योग समिति ने रियाद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. सऊदी गजट के रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों के छात्र - छात्राओं को शामिल होना था. रिपोर्ट की मानें तो योगा रेफरी क्वालिफिकेशन के लिए सऊदी अरब से एक टीम भारत पहुंच चुकी है.
प्रोफेशनल योग ट्रेनिंग की बात कही गई
इस कार्यक्रम में युवाओं के स्वास्थ्य और शारीरिक कल्याण के लिए योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया. इसके अलावा टूर्नामेंट और प्रतियोगिताओं के लिए योगासन खेल और प्रोफेशनल योग प्रशिक्षण की आवश्यकताओं से संबंधित मुद्दे के बारे में भी बताया गया. इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रोफेशनल योग ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, विश्वविद्यालय के खेल और लीग के भीतर होने वाली प्रोफेशनल योगासन प्रतियोगिताओं की प्रणाली पर भी चर्चा की गई .
सऊदी योग समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा
सऊदी योग समिति के अध्यक्ष नॉफ अलमर वाई ने कहा कि समिति सऊदी अरब के अंदर बड़े पैमाने पर योग का प्रसार करना चाहती है.इसलिए समिति ने सऊदी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ मिलकर योगा प्रेमियों की एक नई पीढ़ी बनाने के लिए ऐसा पहल किया है. इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को काफी फायदा मिलेगा. अलमारवाई ने यह भी कहा कि समिति चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के दिशा में काम कर रही है. इसके अलावा क्षेत्रीय योग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली योग टीमों का निर्माण भी करना चाहती है.
ये भी पढ़ें :
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion