US Killer Arrested: अमेरिकी पुलिस ने एक खूंखार अपराधी फेंग लू को कैलीफॉर्निया से गिरफ्तार कर लिया है, वह हाल में चीन से अमेरिका लौटा था. आरोपी ने अपने बॉस समेत उसके पूरे परिवार को 8 साल से पहले जान से मार दिया था. उसने ने अपराध महज इस वजह से किया था, क्योंकि उसे बॉस ने प्रमोशन नहीं दिया था. हत्या करने के बाद यह आरोपी फरार हो गया था और लगातार गिरफ्त से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा था. पुलिस ने डीएनए टेस्ट की मदद से आखिरकार आरोपी को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के पूछताछ में इस आरोपी ने हत्या करने की जो वजह बताई, जिसे सुनकर आप काफी हैरान हो जाएंगे. आरोपी फेंग लू ने पुलिस को कहा कि नौकरी में प्रमोशन नहीं मिलने पर उसने इस घटना को 30 जनवरी 2014 को अंजाम दिया था. फेंग लू ने अपने बॉस के अलावा उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की गोली से मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस को इन लोगों की डेडबॉडी अलग-अलग बेडरूम से मिली थी.
इस बात से था खफा
पुलिस ने फेंग लू की गिरफ्तारी के बाद मीडिया को बताया कि नौकरी में प्रमोशन नहीं मिलने के कारण आरोपी पागल हो गया था और उसने अपने सीनियर बॉस के अलावा उसके पूरे परिवार का सफाया कर दिया था. अदालत में जमा किये गए दस्तावेजों के अनुसार, फेंग लू अपनी कंपनी के अनुसंधान और विकास अनुभाग में अपना ट्रांसफर करवाना चाहता था. इसके लिए उसने अपने बॉस माओ से कई बार सिफारिश भी लगाई थी, लेकिन बॉस द्वारा उसका प्रमोशन नहीं करने पर उसे गुस्सा आया था.
बॉस ने कही थी अपमानजनक बातें
इसके बाद जब वह अगले दिन ऑफिस पहुंचा तो देखा कि सारे लोग उसे अलग तरीके बर्ताव कर रहे थे, क्योंकि फेंग लू के बॉस ने उसके बारे में कुछ अपमानजनक बातें ऑफिस में कही थी. इसके बाद फेंग लू को लगा कि उसके बॉस के कारण ही उसे प्रमोशन नहीं दिया गया है.
डीएनए से चला पता
"डेली बिस्ट'' न्यूज वेबसाइट के हिसाब से फेंग की पत्नी ने पुलिस को बताया कि फैंग का माओ से प्रमोशन को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने जब उसकी पत्नी को कहा कि फेंग ने एक बंदूक भी खरीदी थी. उसकी पत्नी को पुलिस के इस बात पर जरा भी विश्वास नहीं हुआ. पुलिस के बार बार पूछे जाने पर भी फेंग लू भी इस आरोप को इनकार करते रहा, लेकिन फॉरेंसिक टीम की जांच में फेंग लू का डीएनए उसके बॉस के घर से मिला था. इसके बाद फेंग लू के पास अपना जुर्म कबूल करने के अलावा कोई और चारा भी नहीं बचा था.
ये भी पढ़ें :