सऊदी अरब में बिना शादी के साथ नहीं रह सकते मर्द और औरत, क्या रोनाल्डो और जॉर्जीना को मिलेगी अनुमति, यहां जानिए
Cristiano Ronaldo News: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) साल 2016 से जॉर्जीना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) के साथ हैं लेकिन अभी तक दोनों शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं.
Cristiano Ronaldo And Georgina Relation: सऊदी अरब (Saudi Arabia) में कानून के मुताबिक बिना शादी के पुरुष और महिलाएं एक साथ नहीं रह सकते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जीना को लेकर सभी के मन में सवाल था कि क्या उन्हें इस देश में एक साथ रहने दिया जाएगा? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब क्लब से जुड़ने के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को अपनी प्रेमिका के साथ रहने की इजाजत दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक सख्त कानून के बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जीना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) एक साथ रह सकते हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हाल ही में रियाद के मर्सूल पार्क स्टेडियम में सऊदी अरब क्लब अल-नासर (Al Nassr) खिलाड़ी के रूप में पेश किया गया था. 25,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया था.
क्या रोनाल्डो और जॉर्जीना रहेंगे साथ?
सऊदी अरब में अविवाहित कपल को एक साथ रहने पर प्रतिबंध है, लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी प्रेमिका जॉर्जीना रोड्रिग्ज को सऊदी में एक साथ रहने की अनुमति दी जाएगी. सऊदी वकीलों ने स्पेनिश समाचार एजेंसी EFE को बताया है कि दोनों को एक साथ रहने की अनुमति दी जाएगी क्योंकि कानून कथित तौर पर अब सख्ती से लागू नहीं होते हैं.
सऊदी के वकील क्या कहते हैं?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी के एक वकील ने अपना विचार शेयर करते हुए कहा, "देश के कानून अभी भी विवाह अनुबंध के बिना साथ रहने पर रोक लगाते हैं, लेकिन अधिकारियों ने हाल के दिनों में इसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है और अब किसी पर मुकदमा नहीं चलाया जाता है. हालांकि इन कानूनों का उपयोग तब किया जाता है जब कोई समस्या या अपराध होता है."
2016 से जॉर्जीना के साथ हैं रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) साल 2016 से जॉर्जीना के साथ हैं, लेकिन अभी तक दोनों शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं. ऐसा लग रहा था कि उन्हें अपने साथी के साथ रहने में परेशानी हो सकती है. दंपति के साथ बच्चे भी हैं. स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मंगलवार (3 जनवरी) को औपचारिक रूप से अपने नए क्लब अल-नासर से जुड़े थे लेकिन बाद में रोनाल्डो को सऊदी अरब क्लब अल-नासर के लिए खेलने पर बैन लगा दिया गया.
पिछले साल अप्रैल में एवर्टन के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड की 1-0 से हार के बाद उनके आक्रामक व्यवहार के लिए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया. रोनाल्डो ने जैकब हार्डिंग के हाथ पर मार दिया था. इस दौरान युवक का फोन भी टूट गया था.
ये भी पढ़ें: