Cristiano Ronaldo Banned From Al Nassr Debut: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) फिलहाल सऊदी अरब (Saudi Arabia) क्लब अल-नासर के लिए नहीं खेल सकेंगे. गुरुवार (5 जनवरी) को अल-नासर के लिए डेब्यू करने से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है. विश्व कप जीतने का सपना टूटने के कुछ हफ्ते बाद अब पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल क्लब मैंचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के अल-नासर से नाता जोड़ लिया था.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ ये कार्रवाई फीफा (FIFA) नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई है. उन पर खेल के दौरान एक युवक का फोन तोड़ने और गलत व्यवहार का आरोप है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर बैन
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी अरब क्लब अल-नासर के लिए खेलने पर बैन लगा दिया गया है. 28 हजार टिकट बेचने के बावजूद वो इस क्लब के लिए फिलहाल नहीं खेलेंगे. पिछले साल अप्रैल में एवर्टन के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड की 1-0 से हार के बाद उनके व्यवहार के लिए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया. रोनाल्डो ने जैकब हार्डिंग के हाथ पर मार दिया था. इस दौरान युवक का फोन भी टूट गया था.
रोनाल्डो पर लगा था भारी जुर्माना
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो पर भारी जुर्मान भी लगाया गया था. 14 साल के पीड़ित लड़के की मां ने आरोप लगाया था कि फुटबॉलर ने उनके ऑटिस्टिक बेटे के साथ गलत व्यवहार किया था और चोट लगने के बाद उसके हाथ में सूजन के बावजूद उसे छोड़ दिया गया था. पीड़ित बच्चे की मां ने कहा है कि वह सऊदी अरब में उसके खेलने पर लगे प्रतिबंध को लेकर चिंतित नहीं है. मुझे लगता है कि उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए था और हम सभी को ब्रेक देना चाहिए था.
मांगी थी माफी
पिछले अप्रैल में गुडिसन पार्क में मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैच हारने के बाद एवर्टन के एक प्रशंसक जैकब हार्डिंग के फोन को उसके हाथ से तोड़ देने के बाद उसे अनुचित और हिंसक आचरण का दोषी पाया गया था. रोनाल्डो ने उस समय लिखा था, "मुश्किल क्षणों में भावनाओं से निपटना कभी भी आसान नहीं होता है, जैसे कि हम इसका सामना कर रहे हैं. फिर भी हमें हमेशा सम्मानजनक व्यवहार करने के साथ धैर्यवान रहना होगा. मैं अपने गुस्से के लिए माफ़ी मांगना चाहता हूं"
अल-नासर से जुड़ने पर था उत्साह
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के अल-नासर (Al Nassr) से जुड़ने पर मध्य-पूर्वी देशों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था. मंगलवार (3 जनवरी) को रोनाल्डो औपचारिक रूप से अपने नए क्लब से जुड़े थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो यूरोप में बहुत रिकॉर्ड बना चुके हैं और अब सऊदी अरब में कुछ रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. बता दें कि रोनाल्डो ने अल-नासर के साथ 200 मिलियन यूरो (211 मिलियन डॉलर) यानी 1751 करोड़ रुपये की डील साइन की थी.
ये भी पढ़ें: