Georgina Rodriguez Record: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldos) ने हाल ही में सऊदी अरब (Saudi Arabia) के अल-नासर क्लब से जुड़े हैं. कुछ दिन पहले क्लब ने उनकी लॉन्चिंग भी की थी, जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक और उनके फैन्स पहुंचे थे. इस दौरान उनका शानदार स्वागत किया गया. अल-नास्र की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए स्वागत समारोह इतना बेहतरीन रहा कि उस वीडियो ने एक रिकॉर्ड बना दिया है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अल-नासर (Al Nassr) प्रस्तुति को फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के विश्व कप जीतने वाले पल से भी अधिक बार देखा गया.
बिना मैच खेले ही रोनाल्डो का रिकॉर्ड?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए स्वागत समारोह वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. स्पैनिश पत्रकार पेड्रो सेपुलवेडा ने कहा कि रोनाल्डो का स्वागत समारोह दुनिया भर के 40 चैनलों पर 3 बिलियन व्यूज तक पहुंच गई. सउदी अरब क्लब से जुड़ने के बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल-नास्र के शुरुआती गेम में भाग नहीं ले सके हैं.
हाल में अल नासर से जुड़े रोनाल्डो
विवादास्पद अंदाज में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल-नासर में शामिल हो गए हैं. रोनाल्डो ने 2025 की गर्मियों तक एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. उनका इस क्लब के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ. हार साल उन्हें 200 मिलियन यूरो यानी करीब 1700 करोड़ रूपये मिलेंगे. रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 से पहले मैनेचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ दिया था.
क्यों लगाया गया मैच पर बैन?
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियाद के अल शबाब के खिलाफ अल-नास्र के लिए 14 जनवरी के मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. अपने नए क्लब के लिए खेलने का उन्हें पहला मौका 22 जनवरी को मृसूल पार्क में अल-एत्तिफाक के खिलाफ मिलेगा. रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते समय गुस्से में एक फैन का मोबाइल तोड़ दिया था. इस मामले में उन पर कार्रवाई की गई थी और दो मैच का बैन लगाया गया था.
बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिगेज (Georgina Rodriguez) और बच्चे भी सऊदी अरब (Saudi Arabia) में आए हैं.
ये भी पढ़ें: