Cristiano Ronaldo Georgina Rodriguez: रोनाल्डो ने किया डेब्यू तो 'इस्लामिक ड्रेस कोड' को स्टेडियम में फॉलो करती नजर आईं जॉर्जीना, फोटो वायरल
Georgina Rodriguez Photo Viral: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldos) और जॉर्जिना रोड्रिगेज 2016 से एक साथ हैं. रोनाल्डो का 12 साल का बेटा भी अपने पिता का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में था
![Cristiano Ronaldo Georgina Rodriguez: रोनाल्डो ने किया डेब्यू तो 'इस्लामिक ड्रेस कोड' को स्टेडियम में फॉलो करती नजर आईं जॉर्जीना, फोटो वायरल Cristiano Ronaldo gf Georgina Rodriguez photo in islamic dress viral At Cristiano Ronaldos Al Nassr Debut Game Cristiano Ronaldo Georgina Rodriguez: रोनाल्डो ने किया डेब्यू तो 'इस्लामिक ड्रेस कोड' को स्टेडियम में फॉलो करती नजर आईं जॉर्जीना, फोटो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/a63e62eb9d4720877a42325a8e9972671674623622113282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Georgina Rodriguez Islamic Dress in Soudi Arab: दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इन दिनों पार्टनर जॉर्जिना और बच्चों के साथ सऊदी अरब में हैं. क्रिस्टियानो कुछ दिन पहले ही सऊदी के क्लब अल नसर से जुड़े थे. पुर्तगाल स्टार रोनाल्डो ने रविवार (22 जनवरी) को इस क्लब की तरफ से अपना पहला आधिकारिक मैच खेला. रोनाल्डो के डेब्यू के दौरान पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) नए अंदाज में इस्लामिक ड्रेस कोड में स्टेडियम पहुंची थीं.
दुनिया के कुछ गिने चुने फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में अल नसर (Al Nassr) फुटबॉल क्लब के साथ 5000 करोड़ रुपये की डील साइन की थी.
इस्लामिक ड्रेस कोड में नजर आईं जॉर्जिना
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रविवार को सऊदी प्रो लीग में अल-एत्तिफाक के खिलाफ अल-नसर के लिए गेम की शुरुआत की. रोनाल्डो अपने डेब्यू मैच में पूरे 90 मिनट तक मैदान पर रहे और उनकी टीम ने ये मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया. इस दौरान उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज भी उनका हौसला बढ़ाने के लिए पहुंची थी. रोनाल्डो के डेब्यू मैच में जॉर्जिना इस्लामिक ड्रेस कोड में नजर आईं और लोगों का ध्यान आकर्षित किया. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक वायरल हो गया.
View this post on Instagram
स्टेडियम में जॉर्जिना का नया लुक
रोनाल्डो का 12 साल का बेटा क्रिस्टियानो जूनियर भी अपने पिता का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में था. 28 साल की जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने भी सोशल मीडिया पर स्टेडियम में अपनी मौजूदगी से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की है. रोड्रिगेज ने रियाद में 2023 जॉय अवार्ड्स में रेड कार्पेट पर घूंघट के साथ एक फॉर्म-फिटिंग गाउन में दिखीं. हॉलीवुड स्टार सोफिया वेरगारा रेड कार्पेट पर उनके साथ शामिल हुईं.
2016 से साथ हैं रोनाल्डो और जॉर्जिना
बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldos) और जॉर्जिना रोड्रिगेज 2016 से एक साथ हैं, लेकिन अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है. हालांकि दोनों के कई बच्चे भी हैं. सउदी क्लब अल नसर से जुड़ने के बाद रोनाल्डो बच्चों और पार्टनर के साथ सऊदी अरब में ही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो खरबों की संपत्ति के मालिक हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं.
ये भी पढ़ें:
Muslim Love Jesus Posters: अमेरिका में लगे 'मुस्लिम लव जीसस' के पोस्टर, क्या है इसकी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)