Cambodia Crocodiles News: दक्षिण एशियाई देश कंबोडिया में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां करीब 40 मगरमच्छों (Crocodiles) ने एक बुजुर्ग व्‍यक्ति को नोंच नोंचकर मार डाला. उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उस व्‍यक्ति की उम्र 72 वर्ष थी. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वह फार्म में एक मगरमच्‍छ को भगाने पहुंचा था. 


सिएम रीप कम्यून के पुलिस चीफ मे सावरी (Mey Savry) के मुताबिक, 72 वर्षीय बुजुर्ग फार्म में मगरमच्छ को एक पिंजरे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था, जहां मादा मगरमच्छ ने अंडे दिए थे. बुजुर्ग को देखकर एक मगरमच्छ ने उस पर हमला किया और उसे बाड़े के अंदर खींच लिया. उसके बाद मगरमच्छों का पूरा समूह वहां आ गया. कुछ ही देर में मगरमच्छों ने उसके शरीर को कुतर डाला और कई अंगों को चबा गए.




बाड़े में बुजुर्ग के केवल कुछ ही अंग बचे
बुजुर्ग की लाश के केवल कुछ ही अंग वहां बचे, जिन्‍हें बाद में कंक्रीट के बाड़े से बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि जिस बाड़े में बुजुर्ग को मगरमच्छों ने मारा, वो उसके ही परिवार का फार्म था. 
न्‍यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, कंबोडिया स्थित सिएम रीप कम्यून के पुलिस चीफ मे सावरी ने कहा, "जब बुजुर्ग अंडे देने वाले पिंजरे से मगरमच्छ का पीछा कर रहा था, तो मगरमच्छ ने बुजुर्ग की छड़ी पर हमला किया था, जिससे वह बाड़े में गिर गया था. उसके बाद वहां आए अन्य मगरमच्छों ने उस पर तब तक हमला किया, जब तक वह मर नहीं गया.,"


2019 में भी हुई थी ऐसी घटना
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग का एक हाथ पूरी तरह मगरमच्छ ने निगल लिया था. इससे पहले ऐसी एक घटना 2019 में भी हुई थी, जब एक दो साल की बच्ची को मगरमच्छों ने मार डाला था और उसे खा लिया था.


सिएम रीप कंबोडिया का वो इलाका है, जहां मगरमच्छों के लिए कई फार्म हैं, और वहां मगरमच्‍छों को पाला जाता है. उनको उनके अंडे, खाल और मांस के साथ-साथ उनके बच्चों के व्यापार के लिए वहां रखा जाता है.


ये भी पढ़ें:
मगरमच्छ के साथ करतब दिखा रहा था शख्स, मगर सिर्फ एक सेकंड में हो गया ऐसा