कोरोना संकट: संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कच्चे तेल की मांग घटी, OPEC की अहम बैठक आज
ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन) के नेताओं के बीच वर्चुअल बैठक जल्द होने जा रही है जिसमें कच्चे तेल की मांग में गिरावट से पैदा हुई स्थिति पर विचार होगा.
न्यूयॉर्क: पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक के नेताओं के बीच वर्चुअल बैठक होने जा रही है. जिसमें कच्चे तेल की मांग में गिरावट से पैदा हुई स्थिति पर विचार किया जाएगा.
उत्पादन को किस स्तर पर रखने की जरूरत पर होगा विचार
कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कई देशों में नए सिरे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. ऐसे में ओपेक के सदस्य देश इस बैठक में यह विचार करेंगे कि उन्हें अपने उत्पादन को किस स्तर पर रखने की जरूरत है. माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच ओपेक के सदस्य देश उत्पादन कटौती का विस्तार अगले साल तक करने पर विचार कर सकते हैं. सऊदी अरब की अगुवाई में ओपेक देशों की बैठक सोमवार को होने जा रही है.
ओपेक प्लस की बैठक मंगलवार को होगी
बैठक में सदस्य देश उत्पादन को लेकर सहमति बनाएंगे. समूह के अतिरिक्त सदस्यों यानी ओपेक प्लस की बैठक मंगलवार को होगी. ओपेक प्लस की अगुवाई रूस करता है. दुनिया में संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं, ऐसे में कच्चे तेल की जरूरत को लेकर असमंजस बना हुआ है.
यह भी पढ़ें
इटली में बारिश और तूफान ने मचाया कहर, कारों के कब्रिस्तान में बदली सड़क