कोरोना वायरस से चर्चा में आए चीन में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. यहां ढाई करोड़ डॉलर रकम की क्रिप्टो करेंसी चोरी कर ली गई. दिलस्प बात ये है कि रहस्मयी हैकर ने पहले ढाई करोड़ डॉलर क्रिप्टो करेंसी की मद में चोरी की और दो दिन बाद उसे खुद ही वापस कर दिया.


चीन में क्रिप्टो करेंसी की अनोखी चोरी


डी फोर्स के संस्थापक मंडाविंग ने हैकर के हमलों की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने उनसे संपर्क साधने की भी कोशिश की थी. उन्होंने अपने उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हैकर के हमले से उनको भी नुकसान पहुंचा है. सिक्योरिटी कंपनी पैक शील्ड ने अपने ब्लॉग में बताया कि हैकर ने डी फोर्स के तंत्र से छेड़छाड़ कर ढाई करोड़ डॉलर रकम की चोरी कर ली.


दुनिया में 5 हजार क्रिप्टो करेंसी चलन में


क्रिप्टो करेंसी को डिजिटल मुद्रा भी कहा जा सकता है. ये सामान्य मुद्रा से हटकर ऑनलाइन उपलब्ध रहता है. चीन में डी फोर्स क्रिप्टो करेंसी का एक प्लेटफॉर्म है जहां डिजिटल लेन-देन होता है. क्रिप्टो करेंसी का कारोबार दुनिया भर में हो रहा है. इन दिनों 5 हजार क्रिप्टो करेंसी चलन में है. जिनमें बिट क्वाइन का नंबर सबसे ऊपर है. क्रिप्टो करेंसी पर सरकारों का नियंत्रण नहीं रहता है.


प्लाजमा थेरेपी को कामयाब बनाने में जुटे ओवैसी की अपील- कोरोना से ठीक हो चुके मुसलमान करें ब्लड डोनेट


गुजरात: अबतक 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी आये कोरोना वायरस की चपेट में