Russia Ukraine War: कीव में अधिकारियों ने शनिवार को शहर में कर्फ्यू के आदेशों को सख्त करते हुए कहा कि उल्लंघन करने वालों को "दुश्मन" माना जाएगा, क्योंकि रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा करने की कोशिश में है.


कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि राजधानी की सुरक्षा में सुधार के लिए शनिवार और सोमवार के बीच स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाया जाएगा. क्लिट्स्को ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, "कर्फ्यू के दौरान सड़क पर आने वाले सभी नागरिकों को दुश्मन के तोड़फोड़ और टोही समूहों का सदस्य माना जाएगा."


राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का दावा कीव पर हमारा कब्जा 
इससे पहले  राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने शनिवार को दावा किया यूक्रेन की सेना ने कीव पर कब्जा करने की क्रेमलिन की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. उन्होंने रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन पर आक्रमण को रोकने के लिए दबाव बनाने की भी अपील की. एक नए वीडियो में बोलते हुए, ज़ेलेंस्की ने मास्को पर उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने और यूक्रेन में एक कठपुतली राज्य स्थापित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.


राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की, "हमने उनकी योजना को पटरी से उतार दिया है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि यूक्रेनी सेना का नियंत्रण राजधानी कीव और उसके आसपास के मुख्य शहरों पर बना हुआ है.  ज़ेलेंस्की ने कहा, “रूसियों ने यूक्रेन के खिलाफ "मिसाइलों, लड़ाकू विमानों, ड्रोन, तोपखाने, बख़्तरबंद वाहनों, तोड़फोड़ करने वालों और एयर फोर्स" को तैनात किया है और "आवासीय क्षेत्रों" पर हमला किया.


राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का दावा  इन शहरों में जारी है लड़ाई’
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनियन दक्षिणी शहर ओडेसा, उत्तरपूर्वी शहर खार्किव और राजधानी कीव सहित कई शहरों में रूसी सैनिकों के खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी शहर लविवि, पश्चिमी और मध्य यूक्रेन के अन्य शहरों को हवाई हमलों से निशाना बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: जंग से मची तबाही के बीच यूक्रेनी नागरिक देश छोड़ने को मजबूर, 1 लाख लोगों ने पोलैंड में ली शरण


Russia-Ukraine War: यूक्रेन में मुश्किल हालात, सांसद सैनिकों संग जंग लड़ने को तैयार, उठाए हथियार