ओहायो: अमेरिका के ओहायो राज्य में एक रेस्टोरेंट पहुंचे शख्स ने ऐसा तोहफा दिया, जिसकी चर्चा पूरे इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है. क्रिस्मस से पहले यह एक ऐसा सरप्राइज है, जिसे रेस्टोरेंट में काम करने वाला कोई शख्स शायद ही भूल पाए.
दरअसल ओहायो में 12 दिसंबर को एक शख्स ने महज .01 डॉलर (74 पैसे) के बिल के लिए 5600 डॉलर (चार लाख रुपये से ज्यादा) की टिप दे दी. इसे रेस्टोरेंट के पूरे स्टाफ में बांटने के लिए कहा. शख्स ने उन लोगों को भी यह पैसा देने को कहा जो उस दिन काम पर नहीं आए थे.
इतना बड़ा तोहफा देने वाला दिल भी उतना ही बड़ा था. उस शख्स ने रेस्टोरेंट से अपनी पहचान उजाकर ना करने को कहा. बता दें रेस्टोरेंट में कुल 28 लोग काम करते हैं, इस हिसाब से हर किसी के हिस्से 200 डॉलर (14,785 रुपये) आए.
सोक नाम का यह रेस्टोरेंट चलाने वाले मूसा साल्लोख ने कहा, "उन्होंने जब ऐसा किया तब हम सबकी आंखों में आंसू थे. अभी भी इस बारे में बात करते हुए मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं. आपका स्टाफ आपका परिवार बन जाता है और हर कोई एक दूसरे की परवाह करता है. मैं अपने स्टाफ के बच्चों के गिफ्ट खरीदने के लिए अलग से काम कर रहा था, इसलिए मेरे लिए यह बहुत बड़ी मदद है.''
इसके साथ जिन स्टाफ मेंबर्स को यह टिप मिली उनका कहना है कि वे बहुत खुश हैं और उस शख्स को धन्यवाद देते हैं. इस पैसे से वे अपने घर के लिए क्रिस्मस ट्री और और बच्चों के लिए तोहफे खरीद सकते हैं. यह सब उस गेस्ट के आशीर्वाद से हुआ.
वहीं रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि मैंने यह रोस्टोरेंट मां की याद में खोला था. कोरोना वायरस महामारी का असर बिजनेस पर बुरी तरह पड़ा. आर्थिक तौर पर बहुत असर हुआ लेकिन हम गुजारे के लिए कुछ ना कुछ कर रहे थे. लेकिन तभी अचानक यह शख्स आए और हमारे स्टाफ के लिए 5600 डॉलर की टिप दी. मैं उन्हें शुक्रिया कहता हूं लेकिन मुझे पता है कि यह पर्याप्त नहीं है.
ये भी पढ़ें
Nissan Magnite ने मार्केट में मचाई धूम, अभी बुक करने पर मिल रहा 8 महीने का वेटिंग
अगर आपके DL और RC की वैलिडिटी भी हो रही है खत्म तो हो जाएं अलर्ट, देना पड़ सकता है भारी जुर्माना