मोजाम्बिक: साइक्लोन ‘एलोइस’ से बेरा और आसपास के इलाके में मची भारी तबाही, करीब 2.5 लाख लोग प्रभावित
मोजाम्बिक के तटीय शहर बेरा और उसके आसपास के इलाके में चक्रवात ‘एलोइस’ से करीब 2.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. अफ़्रीकी देश में यूएन की समन्वयक मैयर्टा कॉलार्ड ने जानकारी दी कि वहां की स्थिति बहुत ख़राब है. उन्होंने बताया कि इस आपदा की वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ है.
![मोजाम्बिक: साइक्लोन ‘एलोइस’ से बेरा और आसपास के इलाके में मची भारी तबाही, करीब 2.5 लाख लोग प्रभावित Cyclone Eloise caused massive devastation in the coastal city of Bera and its surrounding areas मोजाम्बिक: साइक्लोन ‘एलोइस’ से बेरा और आसपास के इलाके में मची भारी तबाही, करीब 2.5 लाख लोग प्रभावित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27191847/mozambique-feature.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोजाम्बिक के तटीय शहर बेरा और उसके आसपास के इलाके में साइक्लोन ‘एलोइस’ से करीब 2.5 लाख लोग प्रभावित हुए और 76 स्वास्थ्य केन्द्र और 400 क्लासेज़ क्षतिग्रस्त या नष्ट हुई हैं. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अफ़्रीकी देश में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की समन्वयक मैयर्टा कॉलार्ड ने विश्व निकाय के पत्रकारों को ऑनलाइन बातचीत में बताया कि यहां भीषण बाढ़ भी आई है. ‘‘हम देख रहे हैं कि कई लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकलने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘करीब दो साल पहले चक्रवात ‘इडाई’ की वजह से इन्हीं इलाकों में ऐसी ही तबाही मची थी.’’ उन्होंने बताया कि उस दौरान सैकड़ों लोग मारे गए थे और कई घर नष्ट हो गए या बह गए थे.
अबतक 2.5 लाख लोग हुए प्रभावित
कॉलार्ड ने बताया कि दिसम्बर में यही इलाका चक्रवात ‘चालने’ से भी प्रभावित हुआ था. उन्होंने बताया कि शनिवार को चक्रवात ‘एलोइस’ यहां से गुजरा. मंगलवार तक यहां इससे करीब 2.5 लाख लोग प्रभावित हो चुके थे. यहां तंबुओं, इमरजेंसी शेल्टर, कंबल, पीने के पानी, हाइजीन प्रोडट्क्स, फेस मास्क और खाने के सामानों की काफी जरूरत है.
फसलों को भी हुआ भारी नुकसान
उन्होंने कहा, ‘‘हमें जितनी जल्दी हो सके, स्कूलों को भी दोबारा बनाना होगा.’’ कॉलार्ड ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों को भी जल्द ठीक करना होगा. बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है. फसल की कटाई अप्रैल में होनी है. अगर पानी वहां ठहर गया तो उसका फसल पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराक मिलने पर श्रीलंका ने भारत का कहा शुक्रिया
ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, कुल मामले 36 लाख पार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)