Storm Alert! Cyclone Gabrielle मचा सकता है न्यूजीलैंड में तबाही, 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, 58 हजार घरों की बिजली गुल, लोगों में खौफ
Cyclone Gabrielle New Zealand: न्यूजीलैंड में साइक्लोन गेब्रियल आ रहा है, इसलिए देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां 250 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. घरों की बिजली गुल हो गई है.
Cyclone Gabrielle Alert: ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के दक्षिण की ओर स्थित देश न्यूजीलैंड (New Zealand) में समुद्री तूफान तबाही मचा सकता है. तूफान के आने से पहले यहां कई-कई फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं और भारी बारिश भी हो रही है. न्यूजीलैंड सरकार ने साइक्लोन गेब्रियल (Cyclone Gabrielle) का अलर्ट जारी कर दिया है.
साइक्लोन गेब्रियल के आने के डर से करीब 500 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को देश के उत्तरी इलाकों में 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. विभाग की ओर से कहा गया कि न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में हवा की रफ्तार फिलहाल 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, उत्तरी इलाकों के करीब 58 हजार घरों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है.
तूफान को लेकर अगले 24 घंटे अहम
बिजली सप्लाई ठप होने से लाखों लोग अंधेरे में हैं. वहीं, समुद्र का जलस्तर तेजी से बढ़ने के चलते तटीय इलाकों के लोग और ज्यादा चिंतित हैं. न्यूजीलैंड के मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि तूफान गेब्रियल अभी दस्तक दे रहा है, इस बारे में बस अनुमान लगाए जा सकते हैं कि वो कितना घातक साबित होगा. अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर बिजली के खंबों, रोड और पेड़ों को नुकसान पहुंच चुका है. तूफान को लेकर अगले 24 घंटे अहम हैं.
लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह
न्यूजीलैंड के मौसम विभाग की ओर से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. बता दें कि न्यूजीलैंड एक द्वीपीय देश है, जिसके चारों ओर समुद्र है. उसके छोटे-छोटे अनेक टापू हैं. यहां सालभर में कई बार साइक्लोन आते हैं. यहां के घर-मकान हल्के बनाए जाते हैं ताकि गिरने की स्थिति में जान-माल का नुकसान कम हो.
यह भी पढ़ें: BOMB CYCLONE से California में दहशत, डराने वाली तस्वीरें आईं सामने