Myanmar: म्यांमार में Cyclone Mocha का कहर जारी, तीन लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, जानें ताजा हालात
Cyclone Mocha In Myanmar: तूफान ने घर, सड़क, इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तूफान की वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं हैं.
Myanmar: म्यांमार में चक्रवाती तूफान मोचा ने भीषण तबाही मचाई है. तूफान अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोगों को राहत और बचावकर्मियों ने अभी तक बचाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तूफान की वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं हैं. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तूफान ने घर, सड़क, इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचाया है. म्यांमार के मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात मोचा ने दोपहर में म्यांमार के रखाइन राज्य में 209 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. जिससे कम्युनिकेशन के साधन ठप पड़ गए हैं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उनकी इमरजेंसी रिस्पांस टीम प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली लोकल रेस्क्यू टीम के साथ सहयोग कर रही है.
राहत एवं बचाव अभियान जारी
अधिकारियों के अनुसार, रखाइन राज्य और इसके नजदीकी क्षेत्रों में 10 इमरजेंसी रिस्पांस टीम को भोजन, पानी और बचाव उपकरण ले जाने वाले 112 वाहनों को तैनात किया गया है. स्थानीय मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात से पहले ही रखाइन में सैकड़ों लोगों को निकाला जा चुका है. मौसम ब्यूरो के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है, जिसके चिन राज्य और मैगवे क्षेत्र से टकराने का अनुमान है.
तबाही का आकलन नहीं लग पाया है
गौरतलब है कि चक्रवात मोचा रविवार को बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों में 130 मील प्रति घंटे (लगभग 209 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से आया, जिससे रखाइन के शहरों में टिन की छतें उड़ गईं और पेड़ उखड़ गए. हालांकि अब तक मोचा से हुई असली तबाही का आकलन नहीं किया जा सका है. तूफान की वजह से आई बाढ़ के बचने के लिए लोग अपने घरों की छतों और ऊंची जगहों पर चले गए. चक्रवाती तूफान और तेज हवाओं के चलते राहत व बचाव कार्य पर भी असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें: Imran Khan Issues: सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरे JUI-F कार्यकर्ता, रेड जोन में पहुंचे प्रदर्शनकारी