Cyclone Remal Updates : बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात रेमल रविवार रात बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों से टकराया. इससे बांग्लादेश में काफी अफरातफरी मच गई, भारत में भी 28 मई तक इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बांग्लादेश में तटीय इलाकों से 8 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इससे भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है. लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. तूफान का असर पूर्वोत्तर क्षेत्र और बांग्लादेश पर पड़ा है. आईएमडी ने 28 मई तक लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं, तूफान टकराने के बाद से तटीय इलाकों में लैंडफॉल जारी है. NDRF की 14 टीमों को साउथ बंगाल में तैनात किया गया है. चक्रवात रेमल को लेकर जानिए 10 बड़े अपडेट्स.
- –बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात रेमल रविवार रात करीब 8:30 बजे बंगाल व बांग्लादेश के तटीय इलाकों से टकरा गया. चक्रवात ने बंगाल की खाड़ी से बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी तटीय इलाके और बंगाल के सागरद्वीप की तरफ से लैंडफॉल किया.
- –बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम तटीय इलाकों से 8 लाख लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप, काकद्वीप व सुंदरवन इलाकों से भी 1.10 लाख लोगों को हटाया जा चुका है.
- –चक्रवात को लेकर बंगाल-ओडिशा में पहले से अलर्ट जारी है. चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को समीक्षा बैठक की थी.
- –रेमल का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. बिहार के आधे दर्जन जिलों में बारिश के आसार हैं. 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. रेमल की वजह से कोलकाता से पटना की कई फ्लाइट रद्द हो गई हैं. देवघर से पटना की भी फ्लाइट रद्द कर दी गई है.
- -पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. वहीं, कोलकाता शहर के कई हिस्सों में भी लगातार बारिश जारी है. इस दौरान तेज हवाएं बह रही हैं. कई पेड़ उखड़ गए हैं.
- – कोलकाता में चक्रवाती तूफान रेमल के चलते पुरानी ब्लीडिंग की बाउंडरी वॉल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मौसम विभाग ने कहा कि तूफान का असर अगले 4 दिन तक रहेगा. नॉर्थ बंगाल के जिलों कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में 28-29 मई को भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है.
- -असम में भी जारी है रेड अलर्ट, धुबरी, दक्षिण सलमारा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, बारपेटा, नलबाड़ी, मोरीगांव, नागांव, होजई और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, चिरांग, गोलपारा, बक्सा, दिमा हसाओ, कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
- -आईएमडी के अनुसार,चक्रवाती तूफान रेमल कुछ वक्त के लिए लगभग उत्तर की ओर बढ़ेगा और फिर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा. सोमवार सुबह तक धीरे-धीरे साइक्लोन कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.
- -चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता में भारी बारिश हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: 9432610428, 9432610429
- -पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तेज हवा से सागर बाईपास रोड के पास एक पेड़ गिर गया. एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सड़क से पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया है