Dadra And Nagar Haveli: जनता दल यूनाइटेड की दादर नगर हवेली इकाई का बीजेपी में हुआ विलय
दादर नगर हवेली में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. यहां की जनता दल पार्टी यानी जेडीयू की पूरी प्रदेश इकाई ने बीजेपी के साथ अपना विलय कर लिया.
![Dadra And Nagar Haveli: जनता दल यूनाइटेड की दादर नगर हवेली इकाई का बीजेपी में हुआ विलय Dadra And Nagar Haveli Janata Dal United s Dadra Nagar Haveli unit merged with BJP ann Dadra And Nagar Haveli: जनता दल यूनाइटेड की दादर नगर हवेली इकाई का बीजेपी में हुआ विलय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/ef7c563176e42f6feadf9a8d1424e4151663517146584315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dadra And Nagar Haveli: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को मणिपुर के बाद अब दमन और दीव में बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया है. दादरा नागर हवेली में बीजेपी ने जदयू की पूरी प्रदेश इकाई का ही अपनी पार्टी में विलय कर लिया और इस दौरान खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद थे.
पिछले महीने बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ लगभग 20 महीने का गठबंधन तोड़ते हुए राज्य में अपनी निकट प्रतिद्वंदी पार्टी आरजेडी के साथ गठबंधन कर अपनी सरकार बना ली थी. इसके बाद नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के खिलाफ आक्रामकता दिखाते हुए देश भर के विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी.
Delhi | The JDU unit of Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu joined BJP today, in the presence of BJP National President JP Nadda & the party's National General Secretary BL Santhosh. pic.twitter.com/33prpPudzW
— ANI (@ANI) September 18, 2022
'बीजेपी ने भी किया पलटवार'
इस मुलाकात के पीछे का उद्देश्य विपक्ष को मोदी सरकार और आगामी चुनावों के लिए विपक्ष को एकजुट करना है. माना जा रहा है कि आज दादर और नगर हवेली की प्रदेश इकाई और कुछ दिन पहले मणिपुर में जदयू के लोगों को पार्टी ज्वाईन कराकर बीजेपी ने ऐलान कर दिया है कि चुनाव के मैदान में उसको चुनौती देना इतना भी आसान नहीं है.
जेडीयू की दमन और दीव इकाई के किन पदाधिकारियों ने ज्वाईन की बीजेपी?
1. धर्मेश सिंह चौहान (जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अब राज्य बीजेपी उपाध्यक्ष)
2. श्रीमती निशा सुनील भावर
3. दीपक छोटूभाई प्रधान
4. वैशाली बेन आयसिंग पटेल
5. श्रीमती वंदना बेन हरेंद्र पटेल
6. श्रीमती जशोदा रवींद्र पटेल
7. श्रीमती रेखा बेन महेंद्र भाई पटेल
8. प्रवीण भाई जन्य भाई भोया
9. दीपक भाई लिहती भाई पटेल
10. विजय सोनजी तेम्ब्रे
11. श्रीमती ममता बेन विजय भाई सावरी
12. श्रीमती सुमन बेन गणेश गोरखाना
13. श्रीमती पार्वती बेन विनय भाई नाडगे
14. विपुल भाई काकड़ भाई भुसारा
15. गोविंद शामजी भाई भुजड़ा
16. श्रीमती मीना जयेश वरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)