India-Pakistan: पाकिस्तान की बदहाली अब किसी से छुपी नहीं है, पाकिस्तान की अवाम भी अब समझने लगी है कि उनको जज्बे के नाम पर गुमराह किया जा रहा है. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि 'पाकिस्तान के अंदर जज्बा बिलकुल नहीं है, सिर्फ हमें सकूलों में जज्बा पढ़ाया जाता है, इसी वजह से जब इंडिया की बात आती है तो हर पाकिस्तानी जज्बात की बातें करने लगता है.


दरअसल, पाकिस्तान के वर्ल्ड बैंक से लोन लेने के मुद्दे पर डेली स्वैग नाम के यूट्यूब चैनल ने पाकिस्तानी लोगों से बातचीत की है. करीब पांच महीने पहले वर्ल्ड बैंक ने कहा था कि पाकिस्तान सबसे अधिक कर्ज लेने वाला देश बन गया है. इसपर पाकिस्तानियों ने जवाब दिया है. एक पाकिस्तानी वृद्ध ने कहा कि जो मेहनत करेगा वही तरक्की करेगा. इंडिया के फकीर भी मेहनत करते हैं, ऐसे में इंडिया आगे जा रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान में एक कमाता है तो 8 लोग खाते हैं. इसी वजह से पाकिस्तान की तरक्की नहीं हो रही है. 


आखिर जज्बात की बात क्यों करते हैं पाकिस्तानी?
इस दौरान राम मंदिर, बाबरी मस्जिद, गुजरात कांड और कश्मीर का भी मुद्दा उठा. एक पाकिस्तानी युवक ने कहा कि आज एक भी कश्मीरी पाकिस्तान के साथ नहीं आना चाहता है, तो आखिर हम कश्मीर के पीछे क्यों पड़े हैं? पाकिस्तानी युवक ने कहा कि अब पाकिस्तानियों को कश्मीर का मुद्दा छोड़ देना चाहिए और अपनी तरक्की पर ध्यान देना चाहिए. इसी बीच दूसरे युवक ने कहा कि हमारे अंदर जज्बा है, हम इंडिया से किसी मामले में पीछे नहीं हैं. इसका जवाब देते हुए दूसरे पाकिस्तानी युवक ने कहा कि जब इंडिया की बात आती है तो पाकिस्तान के लोग जज्बा की बात करने लगते हैं. 



पाकिस्तान के नेताओं को भरना चाहिए लोन- पाकिस्तानी
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि पाकिस्तान आज भारत से सभी मामले में पीछे है. पाकिस्तान भारत के साथ एक भी जंग जीत नहीं सका, पाकिस्तान क्रिकेट, कबड्डी समेत सभी खेलों में भी पीछे है. पाकिस्तान के अंदर खाने की कमी है. वहीं एक वृद्ध ने कहा कि 'भारत ने सच ही कहा था कि पाकिस्तान के पास एक गिलास दूध नहीं है.' वृ्द्ध ने कहा कि पाकिस्तान अपने नेताओं की वजह से आज बदहाल हालात में है. अगर पाकिस्तान के सभी नेता अपने पास से पैसा दें तो पाकिस्तान का कर्जा समाप्त हो जाएगा, लेकिन सभी नेता इंग्लैंड में घर ले रहे हैं.


यह भी पढ़ेंःयूएई ने पकड़े 200 भिखारी, ज्यादातर पाकिस्तानी, जनता बोली- अपने नेताओं से ही सीखा है भीख मांगना