नई दिल्ली: तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा ने 1983 से 2009 के बीच छह बार अरूणाचल प्रदेश की यात्रा की. पूर्वोत्तर के इस राज्य की उनकी मौजूदा यात्रा से चीन नाराज है. दलाई लामा की वेबसाइट के मुताबिक उनकी पहली यात्रा 1983 में हुई थी. उनकी दूसरी यात्रा 1996 में हुई . इसके बाद उन्होंने 1997 में और फिर 2003 में दो बार राज्य की यात्रा की.
वेबसाइट के मुताबिक 2009 में उन्होंने छठी बार अरूणाचल प्रदेश की यात्रा की थी. हालांकि, चीन दलाई लामा की प्रदेश की यात्रा पर यह कहते हुए ऐतराज जता रहा है कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा.
इस बीच, भारत ने चीन के ऐतराज को यह कहते हुए आज खारिज कर दिया कि उनकी यात्रा को लेकर कोई बनावटी विवाद पैदा नहीं किया जाना चाहिए और बीजिंग से अपने अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने को कहा.