दमिश्क: रूसी हवाई हमलों में सात बच्चों, 11 महिलाओं समेत 28 लोगों की मौत
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मिसराबा शहर में कल रूसी हवाई हमलों में 19 लोग मारे गए.
![दमिश्क: रूसी हवाई हमलों में सात बच्चों, 11 महिलाओं समेत 28 लोगों की मौत Damascus: 28 killed in a Russian Air Strike दमिश्क: रूसी हवाई हमलों में सात बच्चों, 11 महिलाओं समेत 28 लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/05081353/000_VJ3RS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेरुत: सीरिया में राजधानी दमिश्क के पास विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी गोता शहर में कम से कम 28 नागरिक मारे गए, जिनमें से ज्यादातर लोग रूस के हवाई हमलों में मारे गए.
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मिसराबा शहर में कल रूसी हवाई हमलों में 19 लोग मारे गए जबकि बाकी लोग सरकारी सेना की गोलाबारी में मारे गए.
संगठन के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि मारे गए लोगों में सात बच्चे और 11 महिलाएं हैं. सीरिया में साल 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध में अभी तक 340,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं.
पूर्वी गोता राजधानी दमिश्क में एक छोटा-सा शहर है जिसके ज्यादातर भाग पर जैश अल-इस्लाम समूह के विद्रोहियों का नियंत्रण है. रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना के समर्थन में 2015 में हमले शुरू किए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)