Viral Video: मालकिन के साथ डॉगी ने किए जबरदस्त डांस स्टेप्स, वायरल हुआ वीडियो
Dancing Dog: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस कर रहे कुत्ते का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. मोरोशका नाम का यह कुत्ता अपनी मालकिन के साथ डांस और मजेदार स्टेप्स करते देखा जा सकता है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब चीजों के साथ ही कई मजेदार वीडियो भी देखे जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक डॉग को उसके ओनर के साथ डांस करते देखा गया है. सिंगर एलन मेनकेन के किंगडम गाने पर ओनर और डॉग का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
मालकिन संग डॉगी ने किया जबरदस्त डांस
दुनियाभर में इंसानों का सबसे करीबी जानवर कुत्ते को ही समझा जाता है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मालकिन और कुत्ते को एक साथ डांस मूव्स करते देखा गया है. जिसमें डॉग अपनी मलकिन के इशारों पर काफी आकर्षक और जबरदस्त डांस करता दिख रहा है. वीडियो में डॉगी और ओनर को एकसाथ गाने की धुन पर घूमते और मजेदार स्टेप्स करने के साथ ही डॉगी को ओनर की पीठ पर चढ़ कर डांस स्टेप्स करते देखा गया.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया पर tasya_kindart के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में तास्या नाम की महिला को अपने डॉगी मोरोशका के साथ सिंगर एलन मेनकेन के किंगडम गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. जिसे अभी तक फिलहाल 26 लाख 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि तास्या का डॉगी मोरोशका के नाम से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ है. उसे सोशल मीडिया पर तकरीबन 2 हजार लोग फॉलो भी करते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर छाए मालकिन और डॉगी के डांस के वीडियो की चर्चा हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स डॉगी और ओनर के फ्रेंडशिप को सलाम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Pegasus Probe: कौन हैं वे जिनको सुप्रीम कोर्ट ने सौंपा है पेगासस जासूसी कांड की जांच का जिम्मा ?
नीरज चोपड़ा और क्रिकेटर मिताली राज समेत खेल जगत के ये 11 दिग्गज 'खेल रत्न' अवार्ड के लिए हुए नामित