Portugal Social Media Influencer: मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल को लेकर अक्सर लोगों को आगाह किया जाता रहा है. विशेषज्ञ लोगों को ज्यादा फोन के इस्तेमाल से बचने की सलाह देते रहे हैं. मोबाइल का अधिक इस्तेमाल किसी को गंभीर तरीके से बीमार कर सकता है. पुर्तगाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक युवती व्हीलचेयर पर जाने को मजबूरी हो गई क्योंकि वो करीब 14 घंटे मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर वक्त बिताती थी.  


फेनिला फॉक्स (Fenella Fox) नाम की लड़की अधिक मोबाइल फोन के इस्तेमाल के बाद साइबर सिकनेस (Cyber Sickness) का शिकार हो गई और डॉक्टर को भी इस बीमारी के बारे में पता नहीं चल पाया.


मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल ने बना दिया अपंग


फेनिला फॉक्स एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (Social Media Influencer) हैं. फेनिला का दावा है कि उसने अपने फोन पर दिन में 14 घंटे बिताने के बाद "डिजिटल वर्टिगो" विकसित किया, जिससे वह व्हीलचेयर तक सीमित हो गई. साल 2021 की शुरुआत में वो पुर्तगाल में रह रही थीं, जब उन्हें सिर और गर्दन में दर्द की शिकायत शुरू हुई. फेनिला ने डॉक्टरों से संपर्क किया लेकिन बीमारी पकड़ में नहीं आ सकी. डॉक्टर उसकी परेशानी से हैरान थे.






साइबर सिकनेस का हो सकते हैं शिकार


सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फेनिला फॉक्स की तबीयत बिगड़ने लगी. ऐसे में उन्होंने पुर्तगाल से ब्रिटेन जाने का निर्णय किया, जहां उनके माता-पिता रह रहे थे. पुर्तगाल से ब्रिटेन जाने के दौरान एयरपोर्ट पर ही फॉक्स की आंखों के आगे अंधेरा छाने लगा. उनकी परेशानियां बढ़ गईं और उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा. ब्रिटेन के डॉक्टरों को भी बीमारी का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. फॉक्स के पिता ने एक दिन साइबर सिकनेस के बारे में पढ़ा. फिर पता चला कि उनकी बेटी साइबर सिकनेस या डिजिटल वर्टिगो की शिकार हो गई है.


मोबाइल फोन की लत है खतरनाक


2021 की शुरुआत में फेनिला ने सिरदर्द और गर्दन के दर्द का अनुभव किया, जो धीरे-धीरे तेज हो गया. इसके तुरंत बाद, उसे चक्कर आने लगे और उल्टी होने लगी. फॉक्स ने एक विशेष एपिसोड में शुक्रवार (24 फरवरी) को 'द मिरर' को बताया, "मुझे ऐसा लगा जैसे मैं वास्तव में ठीक से नहीं चल सकती. मैं वास्तव में अस्वस्थ महसूस कर रही थी. चक्कर आ रहे थे. मैं इसकी कल्पना कर सकता हूं, लेकिन इसकी व्याख्या करना आसान नहीं है."


29 वर्षीय फेनेला फॉक्स का कहना था कि वह सुबह से रात तक अपने मोबाइल स्क्रीन को देखती रहती थीं. उन्हें इंस्टाग्राम की लत लग गई, जहां उनके 1 लाख 56 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. 


ये भी पढ़ें:


Iran: स्कूल जाने से रोकने के लिए ईरान में लड़कियों को दिया जा रहा जहर? स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा खुलासा