Daria Dugina Killed: ताइवान को लेकर दारिया दुगिन ने किया था आखिरी पोस्ट, मॉस्को में 'ब्रेन पुतिन' की बेटी की हत्या पर उठ रहे कई सवाल
Daria Dugina Killed: पुतिन का ब्रेन कहे जाने वाले एलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन की गाड़ी में ब्लास्ट होने से मौत हो गई. इस हादसे ने रूस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
Daria Dugina Killed: रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, प्रभावशाली रूसी दार्शनिक और राष्ट्रपति पुतिन का ब्रेन कहे जाने अलेक्जेंडर डुगिन (Aleksandr Dugin) की बेटी दारिया दुगिन (Daria Dugina) की एक कार एक्सीडेंट (Car Accident)में मौत हो गई. वह जिस कार में यात्रा कर रही थी, उसमें विस्फोटक लगाया गया था, जो ब्लास्ट कर गया और दारिया दुगिन की मौत हो गई.
दारिया दुगिन का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट ताइवान को लेकर था. फ्रांस में पढ़ी दुगिन ने एक फ्रेंच राजनेता की टिप्पणी का हवाला देते हुए पोस्ट किया था कि नैंसी पलोसी का ताइवान दौरा एक उकसावे की कार्रवाई है, जिससे लगता है कि अमेरिका नया मोर्चा खोलना चाहता है.
फ्रांसीसी राजनीतिक आंदोलन अनसबड्यूड फ्रांस के नेता जीन-ल्यूक मेलेनचॉन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की यात्रा को उकसाने वाला बताया था. एजेंसी के अनुसार, राजनेता ने इस यात्रा की निंदा की और इसके गंभीर परिणामों की भविष्यवाणी की थी. मेलनचॉन ने कहा था, "पेलोसी की ताइवान यात्रा अमेरिका की उकसावे वाली कार्रवाई है जिसके गंभीर परिणाम होंगे." उनकी राय में अमेरिका एक नया मोर्चा खोलना चाहता है.
दारिया दुगिन ने लिखा था लेख-यूक्रेन नाटो में भर्ती ना हो
TASS के अनुसार, पुतिन का ब्रेन कहे जाने वाले एलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन का जन्म 1992 में हुआ था और उसने मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया था. मार्च 2022 में, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ द ट्रेजरी ऑफ़ ऑफ़ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल (OFAC) ने यूनाइटेड वर्ल्ड इंटरनेशनल (UWI) वेबसाइट पर एक लेख में दारिया दुगिन ने अपना योगदान दिया था, जिसमें सुझाव दिया गया था कि यूक्रेन नाटो में भर्ती होने पर "नाश" हो जाएगा. दुगीना यूडब्ल्यूआई की मुख्य संपादक थी.
अमेरिका ने दारिया दुगिन की मैगजीन को बैन कर दिया था
इसी साल तीन मार्च को अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने दुगिन के कथित नियंत्रण के कारण जियोपॉलिटिका नामक मैगजीन को प्रतिबंधित कर दिया था. इसी अमेरिकी विभाग ने दुगिन की बेटी पर भी प्रतिबंध लगाए, जो कि वेबसाइट यूनाइटेड वर्ल्ड इंटरनेशनल की मुख्य संपादक के तौर पर काम कर रही थी. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के मुताबिक, दारया की वेबसाइट ने येवगेनी प्रिगोझिन के स्वामित्व में लाखता प्रोजेक्ट को विकसित किया था, प्रिगोझिन 2016 के अमेरिकी चुनावों में रूसी दखल के लिए जिम्मेदार था.
दारिया दुगिन की हत्या का रूस लेगा बदला?
मॉस्को में इस तरह से दारिया दुगिन की हत्या ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अबतक यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध में आम नागरिक और सेना के जवानों पर ही हमले हो रहे थे लेकिन पहली बार ये है कि पुतिन के खासमखास और रूस की बड़ी राजनीतिक हस्ती कहे जाने वाले एलेक्जेंड दुरिन की हत्या की साजिश रची गई जिसमें उनकी बेटी की मौत हो गई.
इस घटना के बाद यूक्रेन के खिलाफ अब रूस बड़े हमले कर सकता है. इस हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्रीमिया में भी अब यूक्रेन लगातार हमले कर रहा है. यूक्रेन के बढ़ते कदम रूस को जवाबी हमले के लिए उकसा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो ये युद्ध एक नया मोड़ ले सकता है और परमाणु हमले की भी आशंका अब गहराने लगी है.अबतक रूस ने किसी भी यूक्रेनी नेता या जेलेंस्की के किसी भी सगे संबंधियों को निशाना नहीं बनाया है लेकिन दारिया दुगिन की हत्या के बाद इस तरह की आशंकाएं उठ रही हैं कि रूस इस घटना का जवाब किस तरह से देता है.
जेलेंस्की ने अपनी जनता को सतर्क रहने को कहा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपनी जनता को अगले कुछ हफ्तों के लिए सतर्क रहने के लिए कहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जेलेंस्की ने ये चेतावनी क्रीमिया में हुए ताजा विस्फोट और परमाणु ऊर्जा सयंत्र के पास मिसाइल हमले में 12 लोगों के घायल होने के बाद दी है.
आपको बता दें कि यूक्रेन में राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख एंड्री ने कहा था कि हमारा काम ये सुनिश्चित करना है कि न केवल रूस की वर्तमान पीढ़ी बल्कि उनके बच्चे और पोते भी इस युद्ध को भुगतेंगे. एंड्री के इस बयान के 8 घंटे बाद ही एलेंक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन की हत्या कर दी गई.
डेनिस पुशिलिन ने यूक्रेन पर लगाया आरोप
पूर्वी यूक्रेन में क्रेमलिन समर्थक डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने टेलीग्राम पर एक उग्र हमला किया. उन्होंने लिखा: "यूक्रेनी शासन के आतंकवादियों ने, अलेक्जेंडर डुगिन को खत्म करने की कोशिश में, उनकी बेटी को उड़ा दिया ... एक कार में. डारिया की धन्य स्मृति, वह एक असली रूसी लड़की है!" पुशलिन का ये बयान कि दारिया दुरिन को मारा गया उसकी हत्या यूक्रेन के चरमपंथियों ने किया है.
ये भी पढ़ें:
पुतिन के करीबी की बेटी की बम धमाके से हत्या, सामने आई कार की ये भयावह तस्वीर