America: दुनिया का 3 दिन का 25वां सबसे अमीर आदमी बना डैरेन जेम्स, इस तरह अचानक पलटी किस्मत
25th Richest Man For 3 Days: किस्मत पलटे भी और खुशी भी हो, लेकिन महज 3 दिन बाद आप सकते में आ जाएं तो कैसा लगेगा. ऐसा ही कुछ अमेरिका के डैरेन जेम्स के साथ हुआ.
World's 25th Richest Man For 3 Days: आपको कैसे लगेगा? जब पता चले की आप अचानक से अमीर हो गए हैं, आप मारे खुशी के उछल पड़ेंगे, झूमने लगेंगे, नाचने-गाने लगेंगे. यहीं करेंगे न. सच ही है एक सामान्य शख्स ऐसी स्थिति में यही करेगा और यही अमेरिका के लुसियाना (Louisiana) में रहने वाले डैरेन जेम्स (Darren James) ने भी किया. एक ही झटके में वो दुनिया के 25वें सबसे अमीर के शख्स के पायदान पर जा पहुंचे थे.
फोन पर अपने बैंक अकाउंट का नोटिफिकेशन देख वह उछल पड़े. आखिरकार ये नोटिफिकेशन भी तो अरबों डॉलर का था, लेकिन उनकी ये खुशी तीन दिन की ही मेहमान रही. बैंक ने उनका ये पैसा 3 दिन के लिए फ्रीज कर डाला. आप भी जानना चाहेंगे कि ऐसा क्यों हुआ तो चलिए हम आपको बताते हैं.
जब आए अरबों रुपये अकाउंट में
लुसियाना के रहने वाले डैरेन जेम्स के पास उनके बैंक के अकाउंट से एक नोटिशिफिकेशन आया. इसके देख जेम्स ही नहीं उनका पूरा परिवार दंग रह गया. ये नोटिफिकेशन था ही ऐसा. इसमें लिखा था कि जेम्स के अकाउंट में 50 अरब डॉलर क्रेडिट हुए हैं. इसे देख जेम्स और उनका परिवार उछल पड़ा. भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो ये 4 लाख करोड़ रुपये बनता है. अकाउंट में इस पैसे के आने से जेम्स कुछ देर के लिए ही सही दुनिया के 25वें सबसे अमीर शख्स की श्रेणी में जा पहुंचे.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक डैरेन जेम्स ने जब फोन पर अकाउंट में 50 अरब डॉलर क्रेडिट होने का नोटिफिकेशन देखा था तो उन्होंने कहा था कि इतना पैसा पहले कभी नहीं देखा. जेम्स की खुशी छुपाए नहीं छुप रही थी. उनका कहना था नंबर के आगे इतने जीरो उन्होंने अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखे.
जब डर के किया बैंक को फोन
अचानक से इतने सारे रुपये आने के बाद डैरेन थोड़ा डर भी गए थे और उन्होंने आनन-फानन में अपने बैंक चेज (Chase) को फोन लगा डाला और 50 अरब डॉलर क्रेडिट होने की सूचना दी. बैंक ने उनके इस पैसे को तीन दिन के लिए फ्रीज कर दिया. तीन दिन तक ये अमाउंट उनके खाते में रहा, लेकिन वो इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते थे. इन तीन दिनों के बाद उनके अकाउंट से ये पैसा वापस चला गया.
बैंक का कहना था कि ये पैसा गलती से उनके अकाउंट में आ गया था. खैर जो हुआ सो हुआ दो बच्चों के पिता और रियल एस्टेट एजेंट तीन दिनों तक दुनिया के 25वें सबसे अमीर का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे. गौरतलब है कि वो इन तीन दिनों के अंदर ही वर्जिन ग्रुप के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Charles Nicholas Branson) को पीछे छोड़ चुके थे. जेम्स के पास 3 दिन तक ब्रैनसन से 10 गुना ज्यादा पैसा रहा था.
ये भी पढ़ेंः
Lottery News: पहले लगा कि लॉटरी में कुछ नहीं मिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जीत लिए 8 करोड़ रुपये
Lottery News: ब्वॉयफ्रेंड की खराब किस्मत! ब्रेकअप होते ही लड़की को लग गई 6 अरब की लॉटरी