कोरोना वायरस: टिंडर समेत बाकी सभी डेटिंग ऐप्स पर लगेगी रोक
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब डेटिंग ऐप्स ने लिया बड़ा फैसला, वायरस के खत्म होने तक टिंडर समेत अन्य सभी डेटिंग ऐप्स पर पाबंदी लगाने की गई घोषणा. कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में 11 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों की संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में है.
![कोरोना वायरस: टिंडर समेत बाकी सभी डेटिंग ऐप्स पर लगेगी रोक Dating Apps going to shut down due to Corona कोरोना वायरस: टिंडर समेत बाकी सभी डेटिंग ऐप्स पर लगेगी रोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/21074735/coronavirus-china.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपना कहर बरपाया हुआ है. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब सभी डेटिंग ऐप्स को बंद किया जा रहा है. एक अमेरिकी राइटर मैट स्टौलर ने ट्ववीट करते हुए जानकारी दी है कि इस वायरस को ध्यान में रखते हुए टिंडर समेत अन्य सभी डेटिंग ऐप्स पर रोक लगाई जा रही है. हालांकि ये केवल वायरस के खत्म होने तक ही रहेगा.
दरअसल कोरोना वायरस लोगों के मिलने जुलने से ज्यादा फैलता है. इसी को नज़र में रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है. जैसा कि डेटिंग ऐप्स मौका देता है कि आप रैंडम लोगों से संपर्क कर उन्हें जान पहचान सकें. रैंडम लोगों की हैल्थ हिस्ट्री की जानकारी नहीं होती है. इसलिए सेफ्टी को लेकर ये कदम उठाया जा रहा है.
एक अमेरिकी कॉमेडियन का कहना है कि कोरोना वायरस पर लोग सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स पर झूठी अफवाहें बनाते दिख रहे है जो कि बेहद ही शर्मनाक है. इस वायरस ने हज़ारों परिवार उजाड़ दिये, इस पर जागरूक होने और करने की जरूरत है, ना कि वायरस को लेकर किसी भी तरीका का मज़ाक या झूठी अफवाहें फैलाने का. बहुत जरूरी है कि हर इंसान इस मामले को गंभीरता से ले और एक दूसरे को जागरूक करने का काम करें.
बता दें दुनिया के 180 देशों में कोरोना वायरस के लाखों मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना एक भयानाक बीमारी है जो दिन प्रतिदन फैलती जा रही है. कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ-सुथरा रहना और खुद को बाहरी दुनिया से दूर रखना जरूरी है.
ये भी पढ़े.
Coronavirus: इटली में 24 घंटे में 627 मौत, दुनियाभर में 11 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)