पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी किडनैप, रिहा करने से पहले टॉर्चर किया गया
अफगानिस्तान सरकार ने इस घटना की निंदा की है. अफगान विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाए.
![पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी किडनैप, रिहा करने से पहले टॉर्चर किया गया Daughter of Afghan Ambassador in Pakistan Najibullah Alikhil was released after being kidnapped पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी किडनैप, रिहा करने से पहले टॉर्चर किया गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/17/22b3b2be26cbd4702b81e2320bf3ca49_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्ला अलीखिल की बेटी को अगवा करने के बाद रिहा कर दिया गया. अफगान सरकार ने इस बात की पुष्टी की है. पाकिस्तान मीडिया ने भी इस बात की जानकारी दी कि अगवा करने के बाद राजदूत की बेटी को रिहा कर दिया गया.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि 16 जुलाई 2021 को इस्लामाबाद में अफगान राजदूत की बेटी को कई घंटों तक अगवा कर लिया गया और घर के रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उसे गंभीर रूप से प्रताड़ित किया. अपहरणकर्ताओं की कैद से रिहा होने के बाद वह अस्पताल में मेडिकल केयर में हैं.
Silsila Alikhil, daughter of Najibullah Alikhil the Afghan ambassador in Pakistan, was kidnapped & tortured before being released. Foreign ministry condemns the act & calls for safety to Afghanistan’s diplomatic mission in Pakistan: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) July 17, 2021
हॉस्पिटल की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके सिर पर प्रहार किए गए, कलाइयों और पैरों पर रस्सी से बांधे जाने के निशान हैं और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई. आशंका है कि राजदूत की बेटी के शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई हैं और एक्सरे करने के आदेश दिए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें पांच से अधिक घंटे तक बंधक बनाए रखा गया और इस्लामाबाद पुलिस उन्हें अस्पताल ले कर आई. अगवा करने और रिहाई के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. पाकिस्तान ने हमले को विचलित करने वाला बताया और कहा कि इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा की और पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजनयिकों की सुरक्षा की बात की. अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही पाकिस्तानी सरकार से जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान करने और उन पर मुकदमा चलाने की अपील की.
Monkey B Virus: चीन के पहले बीवी वायरस से संक्रमित शख्स की हुई मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)