David Cameron On Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है. इसके साथ ही 2010 से 2016 तक देश के प्रधानमंत्री रहे कैमरन की एक बार फिर से ब्रिटिश सरकार में वापसी हो गई है. वह जेम्स क्लेवरली की जगह लेंगे. इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार (13 नंवबर) को गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्रालय सौंप दिया. क्लेवरली विदेश मंत्री थे.
विदेश मंत्री नियुक्त होने के बाद डेविड कैमरन ने पीएम सुनक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैं कुछ व्यक्तिगत निर्णयों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन यह स्पष्ट है कि ऋषि सुनक एक मजबूत और काबिल प्रधानमंत्री हैं. वह कठिन समय में शानदार नेतृत्व कर रहे हैं. मैं उन्हें देश के लिए जरूरी सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करने में मदद करना चाहता हूं. मैं यूनाइटेड किंगडम की सेवा करने वाली सबसे मजबूत टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं."
'हम अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं'
डेविड कैमरन ने आगे कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इनमें यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में संकट शामिल है. इस चुनौती भरे वक्त में देश के हित में अपने सहयोगियों के साथ खड़ा होना, अपनी पार्टनरशिप को मजबूत बनाना और अपनी आवाज को बुलंद करने का शानदार मौका है.
चुनौतियों से निपटने में काम आएगा अनुभव
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मैं पिछले सात साल राजनीति से अलग हूं, लेकिन मुझे आशा है कि ग्यारह साल तक कंजर्वेटिव नेता और छह साल तक प्रधानमंत्री के रूप में मेरा अनुभव इन चुनौतियों से निपटने में मेरी मदद करेगा."
'घरेलू सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा जरूरी'
डेविड कैमरन ने कहा, ''हमारे लोग पूरी दुनिया में रहते हैं और हमारे कारोबारी दुनिया के हर कोने में व्यापार करते हैं. इसलिए वैश्विक मंच पर स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद के लिए काम करना बेहद जरूरी है और यह हमारे राष्ट्रीय हित में भी है. घरेलू सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा हमारी महत्वपूर्ण है.''
उन्होंने कहा, "मैं जनसेवा में विश्वास रखता हूं. इसी चीज ने मुझे 1980 के दशक में राजनीति में शामिल होने, 1990 के दशक में सरकार में काम करने, 2000 के दशक में संसद सदस्य बनने और खुद को पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया."
यह भी पढ़ें- Nepal Ban TikTok: भारत के बाद अब नेपाल ने भी लगाया टिकटॉक ऐप पर प्रतिबंध, भड़क सकता है चीन