Viral Video: सोशल मीडिया के शौकीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने शनिवार को अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें पठान के अवतार में देखा जा सकता है, मूल रूप से वह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के किरदारों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. वहां पर वो फिल्टर का इस्तमाल कर के हीरो की जगह अपना चेहरा लगाते हैं मनोरंजन के तौर पर अब उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म पठान के चेहरे को अपने चेहरे से बदल दिया.
वॉर्नर ने इससे पहले भी कई साउथ की फिल्मों के सीन में फिल्टर का इस्तेमाल किया और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में भी डेविड ने एक वीडियो शेयर किया था वो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था.
वॉर्नर बने पठान शेयर किया वीडियो
शाहरुख खान की फिल्म पठान भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सिनेमा प्रेमियों को प्रभावित कर रही है और इस सूची में एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर भी हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. फिलहाल वॉर्नर पठान बनकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वॉर्नर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
वॉर्नर ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है. "क्या कमाल की फिल्म है. आप इसका नाम बता सकते हैं?" इस वीडियो को 4 मिलियिन (40 लाख) से ज्यादा लोगों ने देखा और वहीं 15 हजार के करीब लोगों ने कमेंट्स किए हैं. फैन्स वीडियो देखकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड को एक मौका देना चाहिए अपने नए किंग को. एक अन्य यूजर ने लिखा कि पठान 2 बहुत जल्द आ रही है.
600 करोड़ के करीब पहुंची पठान
शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के करीब कमाई कर ली है, किंग खान 4 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले इनकी फिल्म "जीरो" आई थी जो फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं बात करें अगर वॉर्नर की तो ऑस्ट्रेलिया टीम 9 फरवरी से शुरू हो रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अगर यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम जीतती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है.
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, अहमदाबाद
भारतीय टीम पहले दो टेस्ट मैचों के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट