Pakistan News: पाकिस्तान में चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार मिलने की बात कही जा रही है. पाकिस्तानी अखबार डॉन (Dawn) ने कुछ दिन पहले ही तेल भंडार मिलने का का दावा किया था. डॉन अखबार में सात सितंबर, 2024 को ये खबर पब्लिश हुई थी. दुनिया के कई अखबारों में भी इस दावे से जुड़ी रिपोर्ट पब्लिश हुई. कई रिपोर्ट्स में तेल भंडार मिलने के दावे को कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान की लॉटरी खुलने वाला भी बताया जाने लगा. हालांकि, इस रिपोर्ट के बाद अब तक कोई संस्था पाकिस्तान की मदद के लिए आगे नहीं आई जो ये कहे कि लाओ हम तेल निकालें.
तेल का भंडार होने और उसे निकाल पाने में जमीन-आसमान का अंतर है. पाकिस्तान में चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार अरब सागर के तट पर मिलने की बात कही गई है. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान में तेल भंडार को किसी और देश की खोज बताया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो चीन या फिर किसी और किसी खाड़ी देश ने पाकिस्तान में तेल के भंडार की खोज की होगी.
क्या है परेशानी?
पाकिस्तान में तेल के भंडार के खोजकर्ता ने कहा कि अगर आप इस तेल को निकालने जाओगे तो आपको चार से पांच साल लग जाएंगे और इसमें 42 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान हर साल करीब 17 बिलियन डॉलर का तेल खरीदता है. इस खर्चे को सुनकर पाकिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका लगा.
पहले भी पक चुके हैं ख्वाबी पुलाव
पाकिस्तान से कहा गया कि अगर आप इस तेल को निकाल लें तो आपको तेल और एलपीजी के लिए किसी और पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं होगी. इस खबर के बावजूद कोई बड़ी कंपनी पाकिस्तान में तेल निकालने को लेकर रुचि नहीं दिखा रही है. बता दें कि इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते हुए भी 2019 में इस तरह की खबरें सामने आईं थीं कि पाकिस्तान एक बड़ा तेल का भंडार खोजने जा रहा है. हालांकि, बाद में कुछ नहीं मिला था यानी कि माहौलबाजी पूरी की गई थी और ये ख्वाबी पुलाव से ज्यादा कुछ नहीं था. जो भी हो इस खबर और दावे से सिर्फ पाकिस्तान की फजीहत ही हुई है.